England Test Series: टीम इंडिया को साल 2025 में इंग्लैंड का दौरा करना है. ये सीरीज 5 टेस्ट मैचों की होगी. इस टेस्ट सीरीज की शुरुआत 20 जून से होगी और इसका आखिरी मैच 4 अगस्त तक खेला जायेगा. टीम इंडिया इस सीरीज के लिए तैयारी में जुट गयी है.
जिसके लिए सेलेक्टर्स ने संभावित खिलाड़ियों का चयन कर लिया है जिन्हें इस सीरीज में मौका दिया जा सकता है. इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में कुछ भारतीय खिलाड़ियों की टीम में वापसी हो सकती है जिनका रिकॉर्ड इंग्लैंड में अच्छा है. तो चलिए जानते हैं कि इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (England Test Series) में किन भारतीय खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है और किनका पत्ता कट सकता है.
England Test Series में इन खिलाड़ियों की हो सकती हैं वापसी

अजिंक्या रहाणे- टीम इंडिया के पूर्व कप्तान अजिंक्या रहाणे की टीम इंडिया में वापसी हो सकती है. रहाणे का इंग्लैंड में रिकॉर्ड काफी अच्छा है और इस बार के आईपीएल में अजिंक्या ने काफी अच्छी बल्लेबाजी करते हुए अपनी शानदार फॉर्म का नजारा पेश किया है.
रहाणे को इसलिए भी टीम में मौका दिया जा सकता है क्योंकि टीम इंडिया के दो दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा ने इस सीरीज के पहले संन्यास ले लिया है. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया कुछ ऐसे दौरे होते है जहाँ पर अनुभवी खिलाड़ियों की जरुरत होती है इसलिए उनको टीम में मौका दिया जा सकता है. अजिंक्या रहाणे ने आखिरी बार साल 2023 में वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया के लिए खेला था और अब दो सालों के बाद उनकी वापसी हो सकती है.
चेतेश्वर पुजारा- टीम इंडिया के नयी दीवार कहलाने वाले चेतेश्वर पुजारा भी साल 2023 से टीम इंडिया से बाहर चल रहे है. पुजारा भी ड्रॉप होने के बाद लगातार घरेलू क्रिकेट खेलते है और उन्होंने इसी दौरान काउंटी क्रिकेट भी खेला है जहाँ उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है.
विराट और रोहित के संन्यास के चलते टीम में अनुभवी खिलाड़ियों की जरुरत है जो वहां पर अच्छा कर सकें और पुजारा ऐसा प्रदर्शन इसके पहले भी कर चुके है. इंग्लैंड में नंबर 3 की पोजीशन काफी अहम् होती है इसलिए उनकी टीम में वापसी हो सकती है. पुजारा का भी रिकॉर्ड इंग्लैंड में काफी अच्छा है और अगर इंग्लैंड में सीरीज में अच्छा करना है तो उन्हें मौका दिया जा सकता है.
अक्षर पटेल- टीम इंडिया के ऑलराउंडर अक्षर पटेल की भी इस सीरीज में वापसी हो सकती है. अक्षर पटेल भी पिछले काफी समय से टीम से बाहर चल रहे है लेकिन अब इस अहम सीरीज में उनकी वापसी हो सकती है. ऐसे समय में जब टीम में कई युवा खिलाड़ी है इसलिए अनुभवी खिलाड़ियों को टीम में मौका दिया जा सकता है.
अक्षर पटेल की बल्लेबाजी पिछले कुछ समय में काफी सुधरी है और यही कारण हैं कि टीम मैनेजमेंट उनकी बल्लेबाजी पर बहुत भरोसा करती है इसलिए उनकी वापसी हो सकती है. अक्षर पटेल भी लगभग डेढ़ साल से टीम से बाहर चल रहे थे. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ साल 2024 में आखिरी टेस्ट मैच खेला था.
मोहम्मद शमी- टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की भी इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में वापसी हो सकती है. शमी साल 2023 वर्ल्ड कप के बाद से टीम से बाहर चल रहे है. वो वर्ल्ड कप के बाद से चोटिल हो गए थे जिसकी वजह से वो टीम से बाहर चल रहे थे और उन्होंने लगभग एक साल तक मैदान में वापसी नहीं की थी.
शमी ने बॉर्डर गावस्कर सीरीज में टीम में वापसी की कोशिश की थी लेकिन वो पूरी तरह से फिट नहीं थे जिसके चलते उन्हें टीम में मौका नहीं मिला था. हालाँकि अब वो पूरी तरह से फिट है और उन्होंने पहले चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लिया था और अब आईपीएल में भी खेल रहे है.
शमी भी घरेलू क्रिकेट में अपनी फिटनेस को साबित कर चुके है इसलिए उन्हें मौका मिल सकता है. शमी ने आखिरी बार साल 2023 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खेला था जिसके बाद उन्होंने टेस्ट मैच नहीं खेला है.
केएस भरत- टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत की भी टीम में वापसी हो सकती है. भरत को भी टीम में मौका मिल सकता है. ध्रुव जुरेल को टीम में मौका दिया गया था लेकिन वो अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे जिसके चलते उनकी वापसी हो सकती है.
टीम इंडिया के फर्स्ट चॉइस विकेटकीपर ऋषभ पंत इस समय अपने करियर की सबसे ख़राब फॉर्म से गुजर रहे है. वो आईपीएल में रन बनाने के लिए तरस रहे है और अगर वो रन नहीं बना पाते है तो उन्हें टीम से ड्रॉप किया जा सकता है. केएस भरत के पास इंग्लैंड में खलने का अच्छा ख़ासा अनुभव है इसलिए उन्हें मौका दिया जा सकता है.