Posted inIndia vs England

इंग्लैंड टेस्ट सीरीज खेलने जाएंगे ये 6 ऑलराउंडर, लंबे समय बाद हार्दिक पांड्या का नाम भी शामिल

Hardik Pandya

Hardik Pandya: इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के आगाज से लगभग डेढ़ महीने  पहले ही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने संन्यास का ऐलान कर दिया है। रोहित के इस ऐलान के बाद से फैंस काफी दुखी हैं। अब सबके मन एक ही सवाल ही कि 20 जून से शुरु हो रहे इंग्लैंड सीरीज के लिए कप्तान कौन होगा। 

रोहित के संन्यास के साथ ही एक और खबर ने तूल पकड़ा है, दरअसल रिपोर्ट्स आ रही है कि रोहित की टेस्ट विदाई के बाद हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का लंबे वक्त बाद टेस्ट में आगमन हो सकता है। साथ ही इस सीरीज के लिए भारत के साथ 6 ऑलरआउंडर इंग्लैंड जाएंगे। 

Hardik Pandya की टेस्ट में वापसी की संभावना

Hardik Pandya

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के संन्यास के बाद अब कयास लगाए जा रहे हैं कि भारत के स्टार ऑलराउडंर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) इंग्लैंड सीरीज के लिए टीम का हिस्सा हो सकते हैं। लंबे वक्त के बाद अब हार्दिक लाल गेंद में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं।

दरअसल हार्दिक अपनी इंजरी के कारण टेस्ट फॉर्मेट से दूर रहते थे, लेकिन पिछले कुछ समय से वह पूरी तरह से फिट हैं। आखिरी बार 2023 वनडे वर्ल्ड कप के बाद वह चोटिल नहीं हुए हैं। साथ ही हार्दिक पिछले कुछ समय से काफी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं जिस कारण बीसीसीआई टेस्ट में उनकी वापसी पर विचार कर सकती है।  

निभाएंगे दो भूमिका

दरअसल हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को इस सीरीज के लिए टीम इंडिया में इसलिए शामिल किया जा सकता है क्योंकि वह ना केवल एक अच्छे गेंदबाज हैं बल्कि उतने ही बेहतरीन बल्लेबाज भी हैं। बता दें पिछले कुछ समय से भारत ऑलराउंडर की लैक के कारण टेस्ट फॉर्मेट में मात खा रहा है, जिसकी कमी हार्दिक पूरी कर सकते हैं।

Hardik Pandyaहार्दिक एक पूरे गेंदबाज की तरह गेंदबाजी करते हैं और जब बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर आते हैं तो उन्हें देखकर कोई नहीं कह सकता कि वह प्रॉपर बल्लेबाज नहीं हैं।  इस तरह हार्दिक सीरीज में गेंदबाज और बल्लेबाज दोनो की भूमिका निभाते हुए नजर आ सकते हैं। 

यह भी पढ़ें: ‘इससे मेरे प्यार पर असर..’, 4 साल बाद विराट कोहली ने तोड़ी चुप्पी, बताया क्यों छोड़ी टीम इंडिया और RCB की कप्तानी

आखिरी बार साल 2018 में लाल गेंद में आए थे नजर

बता दें हार्दिक पांड्या पिछवले लगभग साढ़े 6 साल टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं हैं। उन्होंने आखिरी बार साल 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट खेला था। हार्दिक ने अपने टेस्ट करियर में 11 मैच खेले हैं जिसमें 532 रन और 17 विकेट चटकाए  हैं। इस दौरान हार्दिक के बल्ले से एक शतक और 4 अर्धशतक आए थे। 

ये 6 ऑलराउंडर हो सकते हैं टीम का हिस्सा

रिपोर्ट है कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बीसीसीआई 6 ऑलराउंडर के साथ जाना चाहेगी। जिसमें रविंद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, नीतिश कुमार रेड्डी, तनुष कोटियान और शार्दिल ठाकुर शामिल हैं। हार्दिक और शार्दुल इससे पहले ऑस्ट्रेलिया सीरीज का हिस्सा नहीं थे। बीसीसीआई शार्दुल ठाकुर को उनके रणजी ट्रॉफी प्रदर्शन के आधार पर मौका दे सकती है।  

यह भी पढ़ें: PBKS vs DC Dream11 Prediction in Hindi, Match 58, प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, Dream11 Team- TATA IPL, 2025

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!