Posted inIndia vs England

बॉर्डर-गावस्कर में नहीं चुने गए थे ये 6 खिलाड़ी, लेकिन कोच गंभीर इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में लेकर जा रहे लंदन

बॉर्डर-गावस्कर में नहीं चुने गए थे ये 6 खिलाड़ी, लेकिन कोच गंभीर इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में लेकर जा रहे लंदन 1

England Test Series: भारतीय टीम के आईपीएल के बाद 20 जून से इंग्लैंड के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भिड़ना है। इस सीरीज के लिए अब बीसीसीआई (BCCI) की पैनी निगांहे खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर बनी हुई हैं।

जो खिलाड़ी आईपीएल या घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहा है बोर्ड और चयनकर्ता उन्हें इस सीरीज के लिए स्क्वाड में शामिल कर सकते हैं। बता दें इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (England Test Series) के लिए कोच गौतम गंभीर इन 6 खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं, बताते चलें ये सभी खिलाड़ी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का हिस्सा नहीं थे। 

कोच England Test Series में इन 6 खिलाड़ियों को दे सकते हैं मौका

करुण नायर

Karun Nair

इस सूची में सबसे पहला पिछले कुछ समय से घरेलू क्रिकेट में धमाल मचा रहे बल्लेबाज करुण नायर का है। करुण को इंग्लैंड के साथ टेस्ट सीरीज (England Test Series) के लिए चुना जा सकता है। बता दें करुण पिछले कुछ सालों से टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे। लेकिन पिछले कुछ समय से वह घरेलू क्रिकेट में अपनी आक्रामक बल्लेबाज से धमाल मचा रहे हैं।

बता दें उन्होंने रणजी ट्रॉफी 2024-25 में महज 9 मैच में  53.93 की औसत से 863 रन बनाए थे, जिनमें 4 शकत और 2 अर्धशत शामिल थे। नायर के प्रदर्शन के आधार पर उन्हें इस सीरीज के लिए टीम में मौका दिया जा सकता है।  

शार्दुल ठाकुर

नायर के बाद सूची का दूसरा नाम ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर है। शार्दुल ठाकुर भी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे। लेकिन ऐसी रिपोर्ट्स आ रही हैं कि उन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए टीम में शामिल किया जा सकता है। बता दें शार्दुल मौजूदा समय में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं। उन्होंने 9 मैच में 12 विकेट लिए हैं। शार्दुल ठाकुर ने अपने टेस्ट करियर में उन्होंने 11 मैच में 31 विकेट और 331 रन बनाए है।  

साई सुदर्शन

लिस्ट का अगला नाम युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन हैं। साई सुदर्शन IPL 2025 में बेहद शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए साई सुदर्शन 11 मैच में 509 रन बनाए हैं। मुख्य चयनकर्ता सुदर्शन के प्रदर्शन के आधार पर उन्हें टेस्ट टीम में डेब्यू का मौका दे सकते हैं। बता दें सुदर्शन ने अभी तक कुल 29 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 39.93 की औसत 1957 रन बनाए हैं। 

यह भी पढ़ें: रोहित-विराट के बाद 15 हजार से ज्यादा रन बनाने वाला बल्लेबाज ले रहा संन्यास, भारत को जिताए कई यादगार मैच

मोहम्मद शमी

भारतयी टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी साल 2023 के बाद अब टेस्ट फॉर्मेट में वापसी कर सकते हैं। बता दें शमी चोटिल होने के कारण टीम से बाहर चल रहे थे। लेकिन अब वह पूरी तरह से फिट हैं और टीम में वापसी कर सकते हैं। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच साल 2023 में ही ऑस्ट्रेलिया के ही खिलाफ खेला था। बता दें शमी ने अभी तक टेस्ट फॉर्मेट में कुल 64 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने दुश्मन बल्लेबाजों के 229 विकेट चटकाए हैं।  

कुलदीप यादव

इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (England Test Series) के लिए बीसीसीआई कुलदीप यादव को भी टीम में शामिल करने का निर्णय ले सकती है। मौजूदा समय में कुलदीप यादव पूरी तहर से फिट और फॉर्म में हैं, जिस कारण उन्हें अब वापसी का मौका मिल सकता है। रिपोर्ट्स का भी कहना है कि कुलदीप की वापसी हो सकती है। बता दें कुलदीप आखिरी बार न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलते हुए नजर आए थे। उन्होंने अभी तक13 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 56 विकेट चटकाए हैं। 

श्रेयस अय्यर

कुलदीप के बाद इस सूची का आखिरी नाम श्रेयस अय्यर है। अय्यर बीते साल इंग्लैंड के साथ ही आखिरी  बार टेस्ट खेलते नजर आए थे अब एक बार फिर से वह इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में खेलते दिख सकते हैं। वह मौजूदा समय में काफी शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। उन्होंने बीते समय में रणजी ट्रॉफी से लेकर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में भी बेहद शानदार फॉर्म में बल्लेबाजी की जिसके बाद अब बीसीसीआई उन्हें इस सीरीज के लिए टीम में जगह दे सकती है। बता दें अय्यर ने 14 टेस्ट मैच में 811 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें:  Mustafizur Rahman के लिए आ रही बुरी खबर, DC में शामिल होने के बाद भी इस वजह से IPL 2025 से हो सकते हैं बाहर

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!