इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया के ऐलान में अभी भी कुछ वक्त बाकी है। मगर उससे पहले इंडिया-ए (India A) टीम का ऐलान कर दिया गया है। शुक्रवार 16 मई को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इस स्क्वॉड से भी पर्दा हटा दिया। मेंस सीनियर सेलेक्शन कमेटी ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ फर्स्ट क्लास मैच के लिए इंडिया-ए (India A)स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। इस स्क्वॉड की कमान अनुभवी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन को सौंपी गई है।
वहीं करुण नायर और ईशान किशन की भी इस टीम में वापसी हुई है। हालांकि इस टीम के ऐलान के साथ ही ये साफ हो गया है कि जिन खिलाड़ियों को इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया ए टीम में जगह मिली है, उन्हें सीनिया टीम में जगह नहीं मिल पाएगी। यहां हम आपको 7 ऐसे खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें सीनियर टीम में जगह नहीं मिलेगी।
इंडिया ए में शामिल इन 7 खिलाड़ियों को नहीं मिलेगा टीम इंडिया में मौका
ईशान किशन
प्रतिभाशाली विकेटकीपर-बल्लेबाज होने के बावजूद, ऋषभ पंत की वापसी और टीम में के.एस. भरत जैसे अन्य विकेटकीपरों की मौजूदगी के कारण उनके लिए सीनियर टीम में जगह बनाना चुनौतीपूर्ण हो सकता है। हालांकि, इंडिया ए में अच्छा प्रदर्शन करके वे चयनकर्ताओं पर दबाव बना सकते हैं।
ये भी पढ़ें: रोहित-कोहली के अलावा इन 4 खिलाड़ियों की भी इंग्लैंड में खलेगी कमी, लेकिन फिर भी नहीं लेकर जायेंगे कोच गंभीर
करुण नायर
घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले अनुभवी बल्लेबाज करुण नायर को इंडिया ए टीम में वापसी का मौका मिला है। हालांकि, सीनियर टीम में पहले से ही कई स्थापित बल्लेबाज मौजूद हैं, इसलिए उन्हें अपनी जगह पक्की करने के लिए असाधारण प्रदर्शन करना होगा।
सरफराज खान
घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने के बावजूद, सरफराज खान को सीनियर टीम में नियमित मौका नहीं मिल पाया है। इंडिया ए के इस दौरे पर उनके प्रदर्शन पर सबकी निगाहें होंगी।
अभिमन्यु ईश्वरन
इंडिया ए टीम के कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन घरेलू क्रिकेट में एक विश्वसनीय सलामी बल्लेबाज रहे हैं। हालांकि, सीनियर टीम में शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल जैसे युवा सलामी बल्लेबाजों के अच्छा प्रदर्शन करने के कारण उनके लिए जगह बनाना मुश्किल हो सकता है।
नितीश कुमार रेड्डी
युवा ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी ने आईपीएल में अपनी प्रतिभा दिखाई है और उन्हें इंडिया ए टीम में शामिल किया गया है। हालांकि, सीनियर टीम में हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा जैसे अनुभवी ऑलराउंडरों की मौजूदगी उनके लिए चुनौती पेश कर सकती है।
मुकेश कुमार
तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने कुछ मौकों पर सीनियर टीम में जगह बनाई है, लेकिन वे अभी तक अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए हैं। इंडिया ए के इस दौरे पर उन्हें लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होगा।
आकाश दीप
युवा तेज गेंदबाज आकाश दीप ने घरेलू क्रिकेट में प्रभावित किया है और उन्हें इंडिया ए टीम में शामिल किया गया है। हालांकि, सीनियर टीम में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी जैसे अनुभवी तेज गेंदबाजों की मौजूदगी उनके लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा पैदा करती है।
ये भी पढ़ें: IPL के बीच SRH को बड़ा झटका, जानलेवा महामारी का शिकार हुआ ये स्टार क्रिकेटर, अब नहीं खेलेगा मैच