India: भारत (India) ने इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया ए की टीम का ऐलान कर दिया है. इंग्लैंड के कठिन दौरे के पहले इंडिया ए का भी दौरा होना है ताकि टीम की तैयारी हो सकें. इस दौरे के साथ ही नए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकिल की भी शुरुआत हो जाएगी.
इंडिया ए के लिए टीम में कई ऐसे खिलाड़ियों को मौका दिया गया है जो इंडिया की रेकनिंग में चल रहे है और उनका प्रदर्शन अगर यहाँ अच्छा रहा तो उन्हें टीम इंडिया में मौका मिल सकता है.
इन खिलाड़ियों को मिलेगा India की टीम में मौका
करुण नायर- विधर्भ के बल्लेबाज करुण नायर को इस साल घरेलू क्रिकेट में किये गए अच्छे प्रदर्शन का फल मिला है. नायर ने इस साल घरेलू क्रिकेट में रनों का अम्बार लगा रखा था जिसके चलते उनकी टीम इंडिया में वापसी की गुहार लगायी जा रही थी और अब उन्हें इंडिया ए में मौका देकर ये बता दिया गया है कि अगर वो वहां पर अच्छा प्रदर्शन करते है तो उनकी टीम इंडिया में वापसी हो सकती है.
Also Read: खेल जगत में नहीं थम रहे किसी के आंसू, गेंद की वजह से 6 क्रिकेटरों की हुई मौत
नायर ने इस साल विदर्भ को ख़िताब जिताने में अहम भूमिका निभाई थी. नायर ने आखिरी बार साल 2017 में टीम इंडिया के लिए खेला था.
साई सुदर्शन- तमिलनाडु के युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन पिछले कुछ समय से लगातार रन बना रहे है जिसके चलते उन्हें टीम में मौका देने की बात चल रही है. साई सुदर्शन को जहाँ भी मौके मिल रहे है वो अपनी छाप छोड़ने में सफल हुए है. इस बार के आईपीएल में ऑरेंज कैप उनके सर पर है. वो लाल बॉल की क्रिकेट में भी काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे है.
उन्होंने हाल ही में बॉर्डर गावस्कर सीरीज के पहले हुई ए टूर में सभी को अपनी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया था. साई सुदर्शन को भी इंडिया ए के मैच में मौका दिया गया है और उन्हें भारत के लिए नंबर 3 के स्थान के लिए देखा जा रहा है.
शार्दुल ठाकुर- टीम इंडिया के ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर पिछले कुछ समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे है. उन्होंने इस साल हुई रणजी ट्रॉफी में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था जिसके बाद वो फिर से इंडिया की टीम के लिए कंटेन्शन में आ गए है.
बॉर्डर गावस्कर सीरीज में उन्हें टीम में नहीं चुना गया था और उनकी जगह पर नितीश रेड्डी को मौका दिया गया था लेकिन वो गेंद से असरदार नहीं हो रहे थे इसलिए शार्दुल को इंडिया ए में मौका दिया गया था और अब उनकी टीम इंडिया में भी वापसी हो सकती है.