Team India: टीम इंडिया (Team India) को इस साल इंग्लैंड का दौरा करना है. इंग्लैंड और इंडिया (IND vs ENG) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. ये सीरीज टीम इंडिया के लिहाज से काफी अहम होने वाली है. क्योंकि उनको वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अपने नए साइकिल का आगाज यहाँ से ही करना है.
टीम इंडिया पिछली बार फाइनल में नहीं पहुँच पायी थी लेकिन इस बार उन का प्रयास फाइनल में जाने का होगा. टीम इंडिया (Team India) के लिए ये दौरा काफी कठिन होने वाला है क्योंकि टीम के ज्यादातर सीनियर खिलाड़ी ये तो रिटायर हो चुके है या फिर टीम से ड्रॉप हो चुके है.
साल 2021 में हुई सीरीज में टीम इंडिया ने सीरीज ड्रा कराई थी और कोविड की वजह से सीरीज न रुकी होती तो वो सीरीज जीत सकती थी. तो चलिए जानते हैं कि साल 2021 की टीम में से किन खिलाड़ियों को इस बार की सीरीज में मौका नहीं मिल सकता है.
इंग्लैंड दौरे पर नहीं जायेंगे Team India के ये खिलाड़ी
रोहित शर्मा- टीम इंडिया के पूर्व टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा ने कुछ दिन पहले ही टेस्ट से संन्यास ले लिया है. टीम इंडिया की पिछली सीरीज ड्रा करने की मुख्य वजह उनके ओपनर्स का अच्छा प्रदर्शन था. रोहित शर्मा को टेस्ट क्रिकेट में विदेशी दौरों में दिक्कत का सामना करना पड़ता था लेकिन इस सीरीज में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की थी. रोहित शर्मा टेस्ट से संन्यास लेने की वजह से इस सीरीज में हिस्सा लेते हुए नहीं देखेंगे.
रोहित ने उस सीरीज में 4 मैच खेले थे जिसमें उन्होंने 52.57 की औसत से 368 रन बनाये थे.
चेतेश्वर पुजारा- टीम इंडिया की नयी दीवार कहलाने वाले चेतेश्वर पुजारा भी इस बार इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज में हिस्सा लेते हुए नहीं दिखेंगे. पुजारा ने भी पिछली सीरीज में कुछ महत्वपूर्ण पारियां खेली थी जिसके चलते टीम को जीत भी मिली थी, लेकिन उसके बाद से उनकी फॉर्म में लगातार गिरावट देखने को मिल रही थी जिसके चलते उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया था और अब सेलेक्टर्स उनसे आगे बढ़ चुके है इसलिए उनकी वापसी अब मुश्किल है.
पुजारा ने उस सीरीज में 5 मैचों में 34.00 की औसत से 306 रन बनाये थे.
विराट कोहली- टीम इंडिया के टेस्ट में सबसे सफल कप्तान विराट कोहली ने भी टेस्ट से रिटायरमेंट लेकर सभी को हैरान कर दिया है. विराट कोहली के पिछले कुछ समय से रन नहीं आ रहे थे लेकिन ऐसे समय में जब टीम के पास अनुभवी खिलाड़ियों की जरुरत है तब उन्होंने अचानक से संन्यास ले लिया है. विराट कोहली ने उस सीरीज में बल्ले से वैसा प्रदर्शन नहीं किया था जिसके लिए वो जाने जाते थे लेकिन अपनी कप्तानी का लोहा दुनियाभर को मनवाया था.
कोविड की वजह से आखिरी मैच रद्द होने से पहले टीम इंडिया उस सीरीज में 2-1 से आगे चल रही थी. विराट ने उस सीरीज में 5 मैचों में 27.66 की औसत से 249 रन बनाये थे.
रिद्धिमान साहा- टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा भी इस दौरे पर खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. क्योंकि उन्होंने भी इस साल की शुरुआत में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले ली थी. हालाँकि साहा उस सीरीज में भी एक भी मैच नहीं खेल पाए थे. टीम मैनेजमेंट विदेशी दौरों पर उन की जगह पर ऋषभ पंत को खिलाना पसंद करती थी.
रविचंद्रन अश्विन- टीम इंडिया के दिग्गज ऑफ स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन भी इंग्लैंड के इस दौरे पर खेलते हुए नहीं दिखेंगे. अश्विन ने पिछले साल के अंत में हुई बॉर्डर गावस्कर सीरीज में रिटायरमेंट ले ली थी. हालाँकि अश्विन को पिछले इंग्लैंड दौरे पर एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था क्योंकि टीम मैनेजमेंट रविंद्र जडेजा की बल्लेबाजी पर ज्यादा भरोसा कर रही थी और उन्होंने अच्छा भी किया था इसके चलते अश्विन की कमी नहीं खली थी.
उमेश यादव- टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने भी पिछले इंग्लैंड सीरीज में अपनी भूमिका निभायी थी. उमेश यादव उसके बाद से ज्यादा मैच खेलने में सफल नहीं हुए थे और साल 2023 के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया था और उनकी वापसी नहीं हुई है. टीम में नए तेज गेंदबाज आ रहे है जिसके चलते उनकी कमी महसूस नहीं हो रही है.
उमेश ने पिछली सीरीज में केवल एक मैच खेला था और उसी में उन्होंने अपनी छाप छोड़ दी थी. उमेश ने उस सीरीज में सबसे महत्वपूर्ण विकेट जो रुट को सस्ते में आउट करके भारत को मैच जिताया था. जो रुट उस सीरीज में किसी भी गेंदबाज से रोके नहीं रुक नहीं रुक रहे थे और ओवल में चौथे मैच में भी वो इंडिया के दिए गए लक्ष्य का पीछा आसानी से कर सकते थे लेकिन उमेश ने न सिर्फ उन्हें आउट किया बल्कि टीम को मैच जिताने में मदद भी की थी.
उमेश ने उस सीरीज में 1 मैच खेला था जिसमें उन्होंने 6 विकेट लिए थे.
इशांत शर्मा- टीम इंडिया के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा भी इस बार इंग्लैंड के दौरे पर नहीं जायेंगे. इशांत शर्मा आईपीएल के दौरान चोटिल हो गए थे और उसके बाद उन्होंने कोई मैच नहीं खेला था. लेकिन उनके इस सीरीज में न जाने की वजह उनका टीम से ड्रॉप होना है. इशांत को उसी साल टीम से ड्रॉप कर दिया गया था.
इशांत ने उस सीरीज में ज्यादा अच्छी गेंदबाजी नहीं की थी जिसके चलते उन्हें सीरीज में ड्रॉप भी किया गया था. इशांत ने उस सीरीज में 2 मैच खेले थे जिसमें वो 5 विकेट ही ले पाए थे.
साल 2021 में भारतीय टीम-
रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्या रहाणे, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, रिद्धिमान साहा, उमेश यादव, हनुमा विहारी, अभिमन्यु ईश्वरन।
Player | Reason |
Rohit Sharma | Retired |
Virat Kohli | Retired |
Ajinkya Rahane | Dropped |
Cheteshwar Pujara | Dropped |
Wridhiman Saha | Retired |
Ravichandran Ashwin | Retired |
Umesh Yadav | Dropped |
Hanuma Vihari | Dropped |
Also Read: विराट के संन्यास के पीछे हैं सिर्फ 2 लोगो का हाथ, नहीं तो अभी 5 साल और खेलता अपना Kohli