इंडियन क्रिकेट को आईपीएल 2025 (IPL 2025) की समाप्ति के बाद इंग्लैंड दौरे (India Tour Of England) पर जाना है। टीम इंडिया (Team India) को इंग्लैंड के साथ 20 जून से साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए भारत के 18 सदस्यीय टीम के करीब 15-16 खिलाड़ी फिक्स हो गए हैं।
ख़बरें आ रही हैं कि अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई बाकि के खिलाड़ियों का नाम फाइनल करके जल्द ही टीम का ऐलान कर सकती है।
20 जून से हेडिंग्ले में शुरू होगी सीरीज
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (India vs England Test Series) के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में किन-किन खिलाड़ियों को मौका मिलने की चर्चा चल रही है के बारे में जानने से पहले यह जान लीजिए कि इस सीरीज का फर्स्ट मैच 20 जून हेडिंग्ले लीड्स में खेला जाएगा। वहीं इसका लास्ट मैच 31 जुलाई से ओवल के मैदान पर होगा। इसके लिए बीसीसीआई टीम इंडिया का ऐलान 23 या 24 मई को कर सकती है।
इन-इन खिलाड़ियों का नाम हो चुका है साफ
अब तक की जानकारी के अनुसार इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में जिन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है उनमें शुभमन गिल, ऋषभ पंत, यशस्वी जायसवाल, साईं सुदर्शन, करुण नायर, केएल राहुल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, नितीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव और वाशिंगटन सुंदर का नाम शामिल है।
जानकारी के अनुसार इन खिलाड़ियों के टीम में चुने जाने के 90 फीसदी आसार नजर आ रहे हैं। लेकिन बाकि के 3 स्थानों के लिए को लेकर कशमकश चल रही है। चूंकि कई खिलाड़ी टीम में शामिल होने के रेस में शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड सीरीज के लिए स्क्वाड में बड़ा बदलाव, ICC के नंबर 1 गेंदबाज को किया गया टीम से बाहर
इस समय बाकि के 3 स्थानों के लिए सरफ़राज़ खान, हर्षित राणा, आकाश दीप, रजत पाटीदार, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह का नाम सामने आ रहा है। ऐसे में देखना होगा कि इनमें से किन-किन खिलाड़ियों को टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में शामिल किया जाएगा। अगर कुछ मिडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस रेस में रजत पाटीदार, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह बाजी मार सकते हैं।
कुछ ऐसी हो सकती है भारत की टीम
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, साईं सुदर्शन, करुण नायर, केएल राहुल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, नितीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, वाशिंगटन सुंदर, सरफ़राज़ खान/ रजत पाटीदार, हर्षित राणा/आकाश दीप /मोहम्मद शमी/ अर्शदीप सिंह।
शुभमन गिल करेंगे कप्तानी
बताते चलें कि रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद बीसीसीआई अब शुभमन गिल को नया कप्तान बनाने की प्लानिंग कर रही है। पीटीआई की रिपोर्ट्स के अनुसार बीसीसीआई गिल के कप्तानी और बल्लेबाजी से काफी खुश है और लॉन्ग टर्म प्लान्स को ध्यान में रखते हुए उन्हें कप्तानी सौंपने जा रही है। इसके अलावा ऋषभ पंत को उपकप्तान बनाए जाने की बात कही जा रही है।