Posted inIndia vs England

इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए ये हैं टीम इंडिया के 4 वैकल्पिक खिलाड़ी, मेन प्लेयर्स के चोटिल होते ही स्क्वाड में होगी एंट्री

These are the 4 alternate players of Team India for the England Test series, they will enter the squad as soon as the main players get injured

England Test series: टीम इंडिया और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच इस साल आईपीएल के बाद सीरीज खेली जाएगी. इंडिया और इंग्लैंड के बीच ये हाई वोल्टेज सीरीज 20 जून से शुरू होनी है और इसका आखिरी मैच 31 जुलाई से खेला जायेगा. ये टेस्ट सीरीज टीम इंडिया के लिए काफी अहम है. इंग्लैंड के विरुद्ध होने वाली सीरीज के लिए टीम ने अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है.

इस सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम का ऐलान किया गया है. हालाँकि टीम में नेट बॉलर और बैकअप खिलाड़ियों को नहीं चुना गया है अगर कोई खिलाड़ी चोटिल होता है तो ये खिलाड़ी उन्हें इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (England Test series) में रिप्लेस कर सकते है.

England Test series में नहीं मिली इन खिलाड़ियों को जगह

इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए ये हैं टीम इंडिया के 4 वैकल्पिक खिलाड़ी, मेन प्लेयर्स के चोटिल होते ही स्क्वाड में होगी एंट्री 1सरफराज खान- टीम इंडिया के मध्यक्रम के बल्लेबाज सरफराज खान को टीम में नहीं चुना गया है जबकि उनका रिकॉर्ड भी ठीक है और उन्होंने कठिन परिस्थितियों में रन बनाये है. उसके बावजूद गंभीर ने उनको टीम में नहीं चुना है. सरफराज खान का घरेलू और टेस्ट क्रिकेट में रिकॉर्ड अच्छा है लेकिन उनका टीम से बाहर जाना समझ से परे है.

Also Read: सिराज नहीं खेलेंगे इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट, टीम में शामिल हुआ ये दमदार बॉलर

अगर कोई मध्यक्रम के बल्लेबाज चोटिल होते है तो सरफराज खान को मौका दिया जा सकता है क्योंकि उनको पहले से ही टेस्ट क्रिकेट खेलने का अच्छा अनुभव है. सरफराज ने भारत के लिए 6 टेस्ट मैच खेले है जिसमें उन्होंने 37.10 की औसत से 371 रन बनाये है. उन्होंने अपना डेब्यू भी इंग्लैंड के खिलाफ किया था जहाँ उनका प्रदर्शन अच्छा था.

मुकेश कुमार- टीम इंडिया ने लिए 5 गेंदबाज चुने है, जिसमें मुकेश कुमार को मौका नहीं दिया गया है. मुकेश कुमार कुछ समय पहले तक टीम के तीसरे सीम गेंदबाज थे लेकिन अब वो टीम इंडिया की स्कीम ऑफ़ थिंग्स से बिल्कुल गायब हो चुके है और वो टॉप 5 गेंदबाजों में भी शामिल होने के काबिल नहीं है. हालाँकि अगर कोई तेज गेंदबाज चोटिल होता है तो उन्हें मौका दिया जा सकता है. मुकेश ने भारत के लिए अभी तक 3 मैच खेले है जिसमें उन्होंने 25.57 की औसत और 40.5 की स्ट्राइक रेट से 7 विकेट लिए है.

मुकेश कुमार को ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ मौका दिया गया था जहाँ उनका प्रदर्शन अच्छा था लेकिन वो उस सीरीज के लिए टीम में जगह नहीं बना पाए थे. मुकेश को इस बार इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया ए में मौका दिया गया है. मुकेश जिस तरह के गेंदबाज है उनको इंग्लैंड में काफी मदद मिल सकती है, क्योंकि वो स्विंग पर जोर देते है और इंग्लैंड में स्विंग गेंदबाज मददगार फायदेमंद साबित होते है. उनका गेंदबाजी स्टाइल मोहम्मद शमी से मिलता जुलता है.

अक्षर पटेल- अक्षर पटेल को भी टीम इंडिया के लिए इंग्लैंड दौरे के लिए टीम में जगह नहीं दी गयी है. अक्षर पटेल ने अपने खेल में पिछले कुछ समय में बहुत सुधार किया है जिसके चलते उन्हें वाइट बॉल में बल्लेबाजी के लिए बड़े मैचों में भी ऊपर बल्लेबाजी के लिए भेजा जाने लगा है और उन्होंने अच्छी पारियां भी खेली है.

उन्होंने हर फॉर्मेट में अपने प्रदर्शन को सुधारा है लेकिन वो टीम में जगह बनाने में सफल नहीं हुए है लेकिन अगर वाशिंगटन और जडेजा में से कोई खिलाड़ी चोटिल होता है तो उन्हें टीम में मौका दिया जा सकता है.

अक्षर पटेल ने टेस्ट में 14 मैच खेले है जिसमें उन्होंने 35.88 की औसत से 686 रन बनाये है जबकि गेंदबाजी में उन्होंने 19.34 की औसत से 55 विकेट लिए है. अक्षर पटेल जडेजा और सुन्दर के परफेक्ट रिप्लेसमेंट साबित हो सकते है. उन्हें टी20 में भी जडेजा के संन्यास के बाद मौके मिल रहे है और उसमें वो अच्छा परफॉर्म करने में सफल हो रहे है.

हर्षित राणा- टीम इंडिया के तेज गेंदबाज हर्षित राणा को भी इंग्लैंड दौरे के लिए टीम में मौका नहीं दिया गया है. हर्षित राणा को बॉर्डर गावस्कर सीरीज में मौका दिया गया था और उसके बाद उन्हें तीनों फॉर्मेट के लिए टीम में मौका दिया गया था जहाँ उनका प्रदर्शन अच्छा था पर अब वो टेस्ट टीम से बिना किसी कारण के निकाल दिए गए है.

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में वो टीम के तीसरे तेज गेंदबाज थे लेकिन अब वो टॉप 5 गेंदबाजों में से नहीं थे. हर्षित को इंडिया ए के लिए टीम में जगह दी गयी है लेकिन मेन टीम में जगह बनाने में सफल नहीं हुआ है. हर्षित चैंपियंस ट्रॉफी में भी टीम इंडिया के सदस्य थे.

Also Read: टीम इंडिया क्या World XI से खेलने लायक हैं ये खिलाड़ी, लेकिन गंभीर की जिद्द से नहीं मिला इंग्लैंड दौरे पर मौका

Akash Awasthi

आकाश अवस्थी एक कंटेंट राइटर है मेरी रुचि खेल विशेषकर क्रिकेट और पॉलिटिक्स में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!