England Test series: आईपीएल के बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड का दौरा करना है. टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है. टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. ये सीरीज 20 जून से 4 अगस्त तक खेली जाएगी. इंग्लैंड के विरुद्ध होने वाली सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया गया है. जिसमें कई नए चेहरों को मौका दिया गया है.
जब से गंभीर टीम इंडिया के हेड कोच बने है तब से वो अपने मनपसंद खिलाड़ियों को मौका दे रहे है. तो चलिए जानते हैं कि कौन है वो खिलाड़ी जो ज़िम्बाब्वे की टीम से खेलने लायक नहीं है लेकिन उसको इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (England Test series) में मौका दिया जा रहा है.
वाशिंगटन सुन्दर को ख़राब प्रदर्शन के बावजूद मिली टीम में जगह
दरअसल ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के नए नवेले ऑलराउंडर वाशिंगटन सुन्दर है. वाशिंगटन सुन्दर भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर के चहेते है जिसके चलते उन्हें बार बार टीम में मौका दिया जा रहा है. सुन्दर की जगह आईपीएल की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बन रही है और उन्हें भारतीय टीम में इंग्लैंड के कठिन दौरे के लिए टीम में जगह दी गयी है. वाशिंगटन को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भी टीम में जगह दी गयी थी.
सुन्दर का ऑस्ट्रेलिया दौरे में प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं था लेकिन उसके बाद भी वो अपनी जगह बनाने में सफल हो गए है. सुन्दर को गंभीर बिना प्रदर्शन के तीनों फॉर्मेट में जगह दे रहे है लेकिन वो उस पर खरे नहीं उतर पाए है. सुन्दर को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ सीरीज में कॉल अप किया गया था. जिसके बाद उन्हें तुरंत मैच भी खिला दिया गया था.
वापसी के बाद भी सुंदर का प्रदर्शन कुछ खास नहीं
सुन्दर ने वापसी के बाद से अब तक 5 मैच खेले है जिसमें उन्होंने 20.3 की औसत से 203 रन बनाये है. इस दौरान वो सिर्फ एक अर्धशतक लगा पाए है. वहीँ सुन्दर का गेंदबाजी में भी प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा है. उन्होंने 5 मैचों में 17 विकेट लिए है, जहाँ उनका औसत भी अच्छा है था. ऑस्ट्रेलिया में खेले आखिरी मैच में वो विकेट भी नहीं ले पाए थे और दूसरी पारी में इसी वजह से उनसे गेंदबाजी नहीं करायी गयी थी.
आईपीएल में जगह न मिलने के बावजूद England Test series के लिए मिल गया मौका
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में सुन्दर को अक्षर पटेल की जगह मौका दिया गया है. अक्षर का तीनों फॉर्मेट में प्रदर्शन अच्छा है लेकिन गंभीर का भरोसा सुन्दर पर कायम है इस वजह से उनको लगातार मौके दिए जा रहे है. सुन्दर आईपीएल में गुजरात की टीम से खेल रहे है लेकिन उसमें उनका प्रदर्शन बहुत ख़राब है. उन्होंने 5 मैचों में 21.25 की औसत से 85 रन बनाये है जबकि इसी दौरान वो सिर्फ 2 विकेट लेने में सफल हुए है.