Posted inIndia vs England

काउंटी क्रिकेट खेलने लायक नहीं हैं ये खिलाड़ी, लेकिन गंभीर-गिल की जिद्द में खेल जाएगा लॉर्ड्स टेस्ट मैच

These players are not fit to play county cricket, but Lord's Test match will be played due to Gambhir-Gill's insistence

Lord’s Test: टीम इंडिया इस समय इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज में हिस्सा ले रही है. टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का पहला मैच हेडिंग्ले में खेला गया था जिसमें टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था जिसके चलते अब वो 5 मैचों की सीरीज में 1-0 से पीछे चल रही है. सीरीज का तीसरा मैच क्रिकेट के ऐतिहासिक मैदान लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड (Lord’s Test) में खेला जाना है.

ये टेस्ट मैच 10 जुलाई से खेला जायेगा. टीम इंडिया को भले ही हार का सामना करना पड़ रहा हो लेकिन वो अपनी गलतियों से सीखने का नाम नहीं ले रहे है और लगातार अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को खिला रहे है जबकि ये खिलाड़ी काउंटी खेलने लायक भी नहीं है.

गुजरात टाइटंस में खेलने के चलते मिल रही है टीम में जगह

काउंटी क्रिकेट खेलने लायक नहीं हैं ये खिलाड़ी, लेकिन गंभीर-गिल की जिद्द में खेल जाएगा लॉर्ड्स टेस्ट मैच 1आपको बता दें, कि ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के ऑलराउंडर वाशिंगटन सुन्दर है. वाशिंगटन सुन्दर आईपीएल में गुजरात टाइटंस की तरफ से खेलते है जो कि भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल की फ्रैंचाइज़ी है.

Also Read: टीम इंडिया को लगा झटका, सूर्यकुमार यादव ने इस फॉर्मेट से किया संन्यास का फैसला

टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर को भी सुन्दर में कोई ऐसा टैलेंट दिखता है जो बाकी किसी दूसरे को नजर नहीं आता है जिसकी वजह से वो उन्हें बार बार मौका दे रहे है जबकि सुन्दर उन मौकों को लगातार जाया कर रहे है. सुन्दर को इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच जो कि एजबेस्टन में खेला जा रहा है उसमें भी टीम में जगह दी गयी है.

सुन्दर की वजह से कुलदीप को नहीं मिला मौका

टीम इंडिया का लोअर आर्डर पहले मैच में जल्दी आउट हो गया था जिसके चलते कप्तान और कोच ने लोअर आर्डर से कुछ रनों के चलते गेंदबाजी से समझौता कर दिया था. सुन्दर न तो गेंदबाजी से कुछ कर पा रहे है और न ही बल्ले से वो इतने रन बना रहे है कि उन्हें बार बार मौका दिया जाए.

एजबेस्टन की पिच में दूसरी पारी में स्पिन गेंदबाजों को फायदा मिलेगा जिसको जानने के बाद भी कप्तान गिल और कोच ने अपने सबसे बड़े हथियार कुलदीप यादव को टीम में मौका नहीं दिया था जबकि उनकी जगह वाशिंगटन सुन्दर को जगह दी गयी है.

सुन्दर ने एजबेस्टन में खेल जा रहे दूसरे मैच में बल्लेबाजी में 42 रन बनाये थे जबकि गेंदबाजी में उन्होंने 14 ओवरों में 5.20 की इकॉनमी से 73 रन खर्च किये थे और कोई भी विकेट नहीं लेने में सफल हुए थे.

लगातार ख़राब प्रदर्शन के बाद भी Lord’s Test सकते हैं सुन्दर

सुन्दर को इसके पहले गंभीर ने ऑस्ट्रेलिया दौरे में भी मौका दिया था जहाँ वो कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. उसके बाद भी उन्हें वाइट बॉल में मौका दिया गया था ताकि वो अपनी सेलेक्शन को सही साबित कर सकें.

उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए टी20 मैच में काफी ख़राब बल्लेबाजी की थी जिसके चलते उन्हें टीम इंडिया को उस मैच में हर का सामना करना पड़ा तह. वो उस सीरीज की एकलौती हार थी. इन सबके बावजूद कप्तान और कोच उन्हें लॉर्ड्स टेस्ट में भी जगह दे सकते है.

Also Read: अमेरिका लीग के इस खिलाड़ी पर आया काव्या-प्रीति और नीता का दिल, तीनों इसको 35 करोड़ तक खरीदने को तैयार

Akash Awasthi

आकाश अवस्थी एक कंटेंट राइटर है मेरी रुचि खेल विशेषकर क्रिकेट और पॉलिटिक्स में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!