टीम इंडिया (Team India) को जून के महीने में इंग्लैंड के दौरे पर जाना है और इस दौरे के लिए जल्द से जल्द बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा स्क्वाड का ऐलान किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा घरेलू क्रिकेट में लगातार बेहतरीन खेल दिखाने वाले कई खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है।
इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि, इंग्लैंड दौरे के लिए बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा टीम इंडिया (Team India) में जिन खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा। उसमें से कुछ ऐसे भी खिलाड़ी होंगे जिनके लिए यह दौरा आखिरी मौके से कम नहीं होगा। अगर ये खिलाड़ी बेहतरीन खेल दिखाने में फेल होते हैं तो फिर इन्हें बाहर किया जा सकता है।
Team India के इन खिलाड़ियों का इंग्लैंड दौरा हो सकता है अंतिम

रवींद्र जडेजा
टीम इंडिया (Team India) के बेहतरीन खिलाड़ी रवींद्र जडेजा के बारे में कहा जा रहा है कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें भारतीय टीम में मौका दिया जाएगा। लेकिन अगर ये इस दौरे में बेहतरीन खेल दिखाने में फेल हो जाते हैं तो फिर इन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। इन्होंने टीम इंडिया के लिए खेलते हुए 80 टेस्ट मैचों की 118 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 34.74 की औसत से 3370 रन बनाए हैं। वहीं गेंदबाजी करते हुए इन्होंने भारतीय टीम के लिए 323 विकेट अपने नाम किए हैं।
मोहम्मद शमी
टीम इंडिया (Team India) के बेहतरीन तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के हवाले से यह खबर आई है कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में इन्हें मौका दिया जाएगा। कहा जा रहा है कि, अगर इंग्लैंड दौरे में ये बेहतरीन खेल दिखाने में फेल होते हैं तो फिर यह सीरीज इनके क्रिकेट करियर की आखिरी सीरीज साबित हो सकती है। इन्होंने भारतीय टीम के लिए खेलते हुए 64 टेस्ट मैचों की 122 पारियों में गेंदबाजी के दौरान 27.71 की औसत से 229 विकेट अपने नाम किए हैं।
केएल राहुल
टीम इंडिया (Team India) के बेहतरीन बल्लेबाज केएल राहुल का भी टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन पिछले कुछ समय से अच्छा नहीं रहा है। इसी वजह से मैनेजमेंट के द्वारा इंग्लैंड दौरे पर इन्हें खुद को साबित करने के लिए आखिरी मौका दिया जा सकता है। राहुल ने भारतीय टीम के लिए खेलते हुए टेस्ट क्रिकेट में 58 टेस्ट मैचों की 101 पारियों में 33.57 की औसत से 3257 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 8 शतकीय और 17 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।
शार्दूल ठाकुर
भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन खिलाड़ी शार्दूल ठाकुर के क्रिकेट करियर की तो इनका प्रदर्शन भी भारतीय टीम के लिए ठीक रहा है। लेकिन पिछले डेढ़ साल से इन्होंने टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए हिस्सा नहीं लिया है। कहा जा रहा है कि, अगर इंग्लैंड के दौरे पर ये टीम इंडिया (Team India) के लिए प्रदर्शन करने में फेल होते हैं तो फिर इन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। इन्होंने टेस्ट में भारतीय टीम के लिए 11 मैचों में 31 विकेट लिए हैं और इसके साथ ही 331 रन बनाए हैं।
इसे भी पढ़ें – IPL 2025 POINTS TABLE: टॉप पर जाकर भी RCB को तगड़ा नुकसान, तो KKR के साथ इन 2 टीमों का भी कटेगा प्लेऑफ से पत्ता