Indian: टीम इंडिया में इस समय ट्रांजीशन के दौर से गुजर रही है और खिलाड़ियों का संन्यास के सिलसिला लगातार जारी है. कई बड़े भारतीय खिलाड़ी पिछले कुछ महीनो के अंदर संन्यास ले चुके है जबकि कुछ खिलाड़ी अभी और संन्यास लेने पर विचार कर रहे है. भारतीय (Indian) टीम का ये दिग्गज तेज गेंदबाज भी जल्द ही संन्यास ले सकते है, क्योंकि अब उन्हें आगे मौका मिलना मुश्किल हो सकता है.
पूरी तरह से फिट नहीं हैं शमी
दरअसल ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज मोहम्मद शमी है. साल 2023 के वर्ल्ड कप के बाद से ही शमी का प्रदर्शन और फिटनेस लगातार डामाडोल चल रही है. शमी वर्ल्ड कप के बाद चोटिल हो गए थे और एक साल तक क्रिकेट से दूर थे. उन्होंने फील्ड में उतरने का प्रयास किया था लेकिन वो वैसी वापसी नहीं कर पाए है जिसकी उन्होंने उम्मीद की थी.
Also Read: सनराइजर्स हैदराबाद से हारने के बाद सामने आई कप्तान जितेश शर्मा की प्रतिक्रिया, बताया कहाँ हुई गलती
शमी की फिटनेस भी काफी ख़राब है. हाल ही में इंग्लैंड के टेस्ट दौरे के लिए टीम का चयन होना है उसमें भी उन्हें मौका मिलना मुश्किल है क्योंकि बीसीसीआई की मेडिकल टीम की खबर के अनुसार शमी अभी टेस्ट में गेंदबाजी करने के लिए पूरी तरह से फिट नहीं हुए है.
शमी का प्रदर्शन हैं ख़राब
शमी का वाइट बॉल में प्रदर्शन भी ख़राब है. शमी की वापसी इस साल इंग्लैंड के खिलाफ हुई वाइट बॉल सीरीज से हुई थी. जहाँ उन्होंने अपनी गेंदबाजी से ज्यादा प्रभावित नहीं किया था लेकिन उसके बावजूद उनको आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में म मौका दिया गया था जहाँ उन्होंने पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ पंजा जरूर खोला था लेकिन उनकी गेंदबाजी में वैसा पैनापन नजर नहीं आ रहा था. उसके बाद वो पूरे टूर्नामेंट में असरदार साबित नहीं हुए थे.
जल्द संन्यास ले सकते हैं Indian गेंदबाज शमी
इस बार के आईपीएल में भी उनका प्रदर्शन काफी ख़राब है और वो पूरी तरह से फिट भी नहीं लग रहे है. जिसके चलते उन्हें टीम से ड्रॉप भी कर दिया गया था. शमी ने इस आईपीएल में 11 मैच खेले है जिसमें उन्होंने 56.16 की औसत और 30.0 के स्ट्राइक रेट तथा 11.23 की इकॉनमी से 6 विकेट लिए है. जिसको देखते हुए अब उन्हें टीम इंडिया में मौका मिलना मुश्किल है जिसको देखते हुए वो भी संन्यास ले सकते है.