Posted inIndia vs England

Waste of Time है गंभीर का ये चेला, बल्ले-गेंद दोनों से होता फेल, फिर भी जबरदस्ती खेल रहा इंग्लैंड टेस्ट सीरीज

England Test Series

England Test Series : टीम इंडिया इस वक्त इंग्लैंड दौरे पर है। इस दौरे पर टीम को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। ये टेस्ट सीरीज (England Test Series) वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025–27 का हिस्सा है। वहीं, इसी बीच इस सीरीज का चौथा मुकाबला टीम इंडिया मैनचेस्टर में खेल रही है। इससे पहले तीन और मुकाबले हुए, जिसमें टीम इंडिया को दो मुकाबले में हर तो एक में जीत मिली।

टीम इंडिया में एक खिलाड़ी ऐसा है जो गंभीर का चेला है। इस वजह से उसे टीम में हर बार जगह मिल जा रही है। वरना ये खिलाड़ी वेस्ट ऑफ टाइम माना जाता है। कई लोगों का ऐसा मानना है ये खिलाड़ी जबरदस्ती इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रहा है। आइए आपको बताते हैं कि आखिर कौन है टीम इंडिया में वो वेस्ट ऑफ टाइम खिलाड़ी।

सुंदर को मिल रहा मौका

England Test Series

एक और जहां टीम इंडिया मैनचेस्टर में करो या मरो वाला मुकाबला खेल रही है, वहीं टीम में एक खिलाड़ी ऐसा है जिसे ज्यादा फर्क पड़ता नहीं है। ये खिलाड़ी हर बार टीम इंडिया में जगह तो पा लेता है, लेकिन प्रदर्शन के नाम पर कुछ खास कर नहीं पता है। दरअसल हम जिस खिलाड़ी के बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के स्पिन ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर हैं।

सुंदर टीम स्क्वाड में तो जगह पा ही गए, साथ ही टीम की प्लेइंग इलेवन में भी उन्हें शामिल कर लिया गया। लेकिन जब बात प्रदर्शन की आती है तो सुंदर बिल्कुल फुस्स साबित होते हैं। उन्होंने महज़ एक ही इनिंग में अच्छी गेंदबाजी की है।

ये भी पढ़ें : ईशान किशन ने फिर से अपने पैर पर ही मारी कुल्हाड़ी, ऋषभ पंत जगह इंग्लैंड खेलने जाने से किया मना

एजबेस्टन में फेल रहे सुंदर

अगर हम सुंदर के इंग्लैंड दौरे पर नजर डालें तो सुंदर के लिए इंग्लैंड दौरा कुछ खास नहीं रहा है। लीड्स के मुकाबले में सुंदर को मौका नहीं दिया गया था। वहीं इसके बाद एजबेस्टन में उन्हें मौका दिया गया। एजबेस्टन में उन्होंने पहले इनिंग में 42 तो दूसरे में महज 12 रन बनाए।

वहीं अगर बात गेंदबाजी की करें तो उनके नाम दोनों इनिंग मिलकर महज 1 ही विकेट हाथ लगा था। एजबेस्टन में पहले इनिंग में उन्होंने 73 रन दिए थे और एक भी विकेट हासिल नहीं किया था। वहीं दूसरे इनिंग में 28 रन देकर 1 विकेट हासिल किया था।

मैनचेस्टर में भी नहीं चला बल्ला

वहीं इसके बाद लॉर्ड्स में भी उनका प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। लॉर्ड्स के मैदान में उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए पहले इनिंग में 23 रन तो दूसरे में 0 रन बनाए। अब गेंदबाजी पर आएं तो उन्होंने लॉर्ड्स के मैदान में पहले इनिंग में एक भी विकेट हाथ नहीं लगा। लेकिन दूसरे इनिंग में उन्होंने 4 विकेट चटकाए। वहीं अब मैनचेस्टर में भी उनका प्रदर्शन कुछ खास नजर नहीं आया। पहले इवनिंग में वो महज 27 रन पर ही पवेलियन लौट गए।

ये भी पढ़ें : 6,6,6,6,6..’, जो रोहित-कोहली सपने में नहीं कर पाएं, वो 250 किलो के खिलाड़ी ने किया, टी20 का पहला दोहरा शतक जड़ रचा इतिहास

125
भारत vs इंग्लैंड

आज के मैच में कौनसी टीम ज्यादा रन बनायेगी

Syed Alamdar Hussain

सय्यद अलमदार हुसैन रिज़वी Sportzwiki में बतौर स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर कार्यरत हैं....

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!