BCCI : भारतीय टीम को टेस्ट मुकाबले के लिए इंग्लैंड का दौरा करना है. इस दौरे से ही टीम इंडिया अपने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का आग़ाज़ करेगी. इस दौरे से पहले ही टीम में कई बड़े बदलाव देखे जा सकते है. वहीं टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज़ विराट कोहली के और टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के संन्यास के बाद इस बात ही चर्चा तेज हो गई कि आखिर अब टीम इंडिया का नेतृत्व कौन करेगा.
इस दौरे के कप्तानी को लेकर कई नाम सामने आए. वहीं अब इस बात की खबर सामने आ रही है कि इस दौरे पर एक ऐसे खिलाड़ी को कप्तान बनाया जा सकता है जिसने अभी तक टीम इंडिया के टेस्ट फॉर्मेट में डेब्यू तक नहीं किया है और वो कप्तान बनने जा रहा है. आइए आपको बताते हैं कौन है वो खिलाड़ी.
इस खिलाड़ी को मिलने जा रही गद्दी
टीम इंडिया 20 जून से इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज का आग़ाज़ करने जा रही है. इस सीरीज में रोहित के बाद कप्तान कौन होगा इस बात की चर्चा तेज है. लेकिन इस सीरीज से पहले इंडिया ए को मुकाबला खेलना है. इंडिया ए की टीम 30 मई से मुकाबला खेलेगी.
वहीं इंडिया ए के कप्तान का नाम लगभग सामने आ गया है. कोच गंभीर इंडिया ए का कप्तान एक ऐसे खिलाड़ी को बनाने जा रहे हैं जिसने अभी तक टेस्ट में एक कैच भी नहीं खेला है. खबरों की माने तो इंडिया ए की कमान अभिमन्यु ईश्वरन के हाथों में सौंपी जा सकती है.
कैसे हैं अभिमन्यु ईश्वरन के आंकड़े
गौरतलब हो कि अभिमन्यु ईश्वरन अभी तक टीम इंडिया के लिए नहीं खेले हैं. उन्होंने टीम इंडिया में अबतक डेब्यू नहीं किया है. हालांकि वो बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम स्क्वॉड में जरूर थे लेकिन वो प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं थे. अब ये माना जा रहा है कि वो इंडिया ए का इंग्लैंड में नेतृत्व कर सकते हैं.
अगर अभिमन्यु ईश्वरन के आंकड़ों को देखें तो उन्होंने अब तक कुल 101 फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेले हैं. इस दौरान अभिमन्यु ने 173 इनिंग में बल्लेबाजी करते हुए 48.87 की औसत से 7674 रन बनाए हैं. उनके नाम कुल 27 शतक और 29 अर्धशतक मौजूद है.
ये भी पढ़ें: 6 तगड़े ऑलराउंडर, 3 बल्लेबाज के साथ 6 खतरनाक गेंदबाजों को मौका, इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान
गिल हो सकते हैं टीम इंडिया के कप्तान
वहीं 20 जून से टीम इंडिया को इंग्लैंड से मुकाबले खेलना है. टीम इंडिया इस दौरे पर कई बड़े खिलाड़ियों को ले जा सकती है. वहीं इस दौरे से पहले टीम इंडिया को झटका लगा है. टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. इसके बाद टीम के नए कप्तान को लेकर चर्चा तेज हो गई. लेकिन अब खबरों की माने तो शुभमन गिल टीम के नए कप्तान हो सकते हैं. बोर्ड उन्हें टीम की कमान सौंप सकता है.
ये भी पढ़ें: टीम इंडिया पर पूरा कंट्रोल चाहते हैं गौतम, रोहित – विराट के बाद सिर्फ यह एक खिलाड़ी रोक सकता है गंभीर की दादागिरी