Team India: मौजूदा समय में भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा और रोचक मुकाबला मैनचेस्टर में खेला जा रहा है। एक तो भारत पहले ही सीरीज में 2-1 से पीछे चल रहा है और वहीं इस मैच में भी भारतीय टीम (Team India) के जीतने के आसार कम ही दिख रहे हैं। अगर इस मैच में भारतीय टीम हारती है तो टीम एक मैच शेष रहते ही सीरीज हार जाएगी।
अगर टीम को इस मैनचेस्टर मैच में हार का सामना करना पड़ता है तो उसमें एक खिलाड़ी है जिसका सबसे बड़ा हाथ होगा। उस खिलाड़ी को टीम में शामिल करना बोर्ड और कोच के लिए गलती का सबक बन रहा है। उसे 2 मैच में खेलने का मौका दिया गया लेकिन दोनो ही मैच वह फ्लॉप रहा। प्रदर्शन के आधार पर उसे टीम में चयनित भी नहीं होना चाहिए था। आईए जानते हैं कौन है वो खिलाड़ी-
2 मैच में मिला मौका लेकिन रहा फ्लॉप
दरअसल यहां पर हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि भारत के स्टार खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) हैं। शार्दुल ठाकुर ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें लंबे वक्त के बाद टीम में वापसी का मौका मिला है। लेकिन उसके बाद भी वह टीम में किसी प्रकार का योगदान नहीं दे पा रहे हैं। उन्होंने बल्ले और गेंद दोनो से ही टीम को निराश किया।
इस सीरीज में अब तक उन्हें पहले यानि लीड्स और चौथे आनी की मैनचेस्टर मैच में मौका मिला है लेकिन वह दोनो ही मैच में कुछ किफायती नजर नहीं आए हैं। उन्होंने अब तक इस सीरीज की 3 पारियों में 46 रन और महज 2 विकेट लिए हैं। अगर इस प्रदर्शन के आधार पर बात की जाए तो उन्हें घरेलू टीम में भी जगह ना मिले। लेकिन कोच गंभीर ने उन्हें सीरीज में जगह दी।
गंभीर की सिफारिश पर मिली टीम में जगह
दरअसल शार्दुल ठाकुर को पहले मैच में फ्लॉप होने के बाद भी मैनचेस्टर टेस्ट की प्लेइंग में खेलने का मौका मिला है। ऐसा इसलिए क्योंकि शार्दुल ठाकुर कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के चहेते खिलाड़ियों में से एक हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें शार्दुल ठाकुर आईपीएल में केकेआर का हिस्सा रह चुके हैं और अब वह लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा हैं और कोच गौतम गंभीर लखनऊ सुपर जायंट्स और केकेआर के मेंटॉर रह चुके हैं जिस कारण उनके मन में शार्दुल के प्रति एक अलग ही स्थान है।
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के लिए बोर्ड ने किया टीम का ऐलान, MI-RR से 5 तो CSK से 2 खिलाड़ियों को मौका
आईपीएल में मचाया धमाल
शार्दुल ठाकुर ने इस आईपीएल सीजन अपनी गेंदबाजी से खूब धमाल मचाया था। उनके इसी प्रदर्शन के आधार पर ही शार्दुल को इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी का मौका मिला था। लेकिन वह एक बार फिर से इंटरनेशनल में फ्लॉप रहे। उन्होंने इस बार LSG के लिए 10 मैच में 13 विकेट चटकाए थे।
शार्दुल ठाकुर का टेस्ट करियर
अगर शार्दुल ठाकुर के टेस्ट करियर की बात की जाए तो उन्होंने 12 टेस्ट मैच खेले हैं जिनकी 21 पारियों में उन्होंने 33 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं अगर बल्लेबाजी की बात की जाए तो उन्होंने इन 12 मैचों में 336 रन भी रन बनाए हैं। बता दें शार्दुल ने साल 2018 टेस्ट डेब्यू किया था।
यह भी पढ़ें: ओवल टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 तैयार, कोच गंभीर 9 खिलाड़ियों को एक साथ देंगे डेब्यू का मौका