Team India: भारत और इग्लैंड (IND vs ENG) के बीच दूसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 145 रन थे। यह मैच दोनो ही टीमों के लिए महत्वपूर्ण है। लॉर्ड्स में जीत दर्ज कर दोनो टीमें बढ़त बनाने बनाने का प्रयास करेगी। भारतीय टीम (Team India) ने जो कारनाम एजबेस्टन टेस्ट में किया, उसी प्रकर का प्रदर्शन टीम इस मैच में भी करना चाहेगी। लेकिन
लेकिन इसी बीच हम भारतीय टीम (Team India) में शामिल एक ऐसा खिलाड़ी के बारे बताने वाले हैं जिसके लिए लॉर्ड्स टेस्ट अंतिम टेस्ट मैच साबित हो सकता है। इस मैच के बाद उनका दोबारा टीम इंडिया (Team India) की टेस्ट जर्सी में नजर आना मुश्किल है। तो आइए जानते हैं कौन है वो खिलाड़ी-
लॉर्ड्स में अपना अंतिम टेस्ट खेल रहा ये भारतीय खिलाड़ी
लॉर्ड्स में तीसरा मैच आंरभ हो चुका है, दोनो टीमें इस मैदान पर अपनी दूसरी जीत दर्ज कर सीरीज में बढ़त के इरादे से उतरी हैं। लेकिन इसी बीच हम एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में बताने वाले हैं जिसके लिए लॉर्ड्स टेस्ट मैच आखिरी साबित हो सकता है। वह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि बल्लेबाज करुण नायर (Karun Nair) हैं।
लॉर्ड्स टेस्ट मैच की प्लेइंग में नायर शामिल किया गया है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि यह मैच नायर के इंटरनेशनल करियर का आखिरी टेस्ट मैच साबित हो सकते है।
लॉर्ड्स में भी फ्लॉप हुए नायर
दाएं हाथ के बल्लेबाज करुण नायर (Karun Nair) इस सीरीज में शुरु से ही फ्लॉप हो रहे हैं। लेकिन उसके बाद भी गौतम गंभीर ने करुण नायर को लॉर्ड्स टेस्ट मैच की प्लेइंग में मौका दिया है और इस मैच में भी नायर ने उस कहानी को दोहराया। वह इस मैच की पहली पारी में भी फ्लॉप ही दिखें।
वह तीसरे मैच की पहली पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरे लेकिन वह एक बार फिर से लो स्कोर पर आउट होकर पवेलियन लौट दए। वह इस मैच में अपना विकेट विपक्षी टीम के कप्तान बेन स्टोक्स को दिया। वह 40 रनों पर खेल रहे थे, तभी नायर स्टोक्स की गेंद पर जो रूट को अपना कैच थमा बैठे।
यह भी पढ़ें: श्रीलंका के खिलाफ 3 ODI और 3 टी20 खेलेगा भारत, कुछ ऐसी दोनों की 15-15 सदस्यीय टीम, सूर्या-गिल कप्तान
5 पारी, 117 रन
बता दें करुण नायर (Karun Nair) का बल्ला सीरीज की शुरुआत से ही नहीं चल रहा है। उन्हें अब तक सीरीज के तीनों मैचों की प्लेइंंग इलेवन में मौका दिया जा चुका है, लेकिन अब तक उनका बल्ला खामोश है। उनके बल्ले से अब तक कोई बड़ी पारी देखने को नहीं मिली है।
उन्होंने अब सीरीज में 5 पारियां खेली जिनमें उनका स्कोर केवल 117 रन ही है। नायर के इस फ्लॉप प्रदर्शन देखकर उम्मीद जताई जा रही है कि यह मैच उनके इंटरनेशनल करियर का आखिरी मैच साबित हो सकता है। इसके बाद बीसीसीआई मैनेजमेंट उन्हें टीम में मौका देने से बचेगा।
20(54), 31(50), 26(46), 40(62) – Karun Nair has got start in last 4 innings but sadly failed to convert in his return to Test cricket. 🇮🇳 pic.twitter.com/3LkWNiwYjY
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 11, 2025
ऐसा रहा करियर
अब अगर दाएं हाथ के बल्लेबाज करुण नायर (Karun Nair) के करियर की बात करें तो उन्होंने लंबे प्रारूप में 8 मैच खेले हैं। जिनकी 11 पारियों में उन्होंने 451 रन बनाए हैं। वहीं उन्होंने टेस्ट के अलावा वनडे में भी 2 मैच खेले हैं, जिनमें महज 46 रन ही बनाए थे। बता दें नायर ने अभी तक क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में डेब्यू नहीं किया है।
अगर उनके फर्स्ट क्लास करियर पर नजर डाले तो उन्होंने 118 मैच खेले हैं जिनकी 190 पारियों में 49.12 की औसत से 8547 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 24 शतक और 36 अर्धशतक जड़े हैं।
यह भी पढ़ें: ओवल में आखिरी बार टेस्ट जर्सी पहने दिखाई देंगे ये 3 खिलाड़ी, इसके बाद कोच गंभीर कभी नहीं देंगे टीम इंडिया में मौका