Coach Gambhir : इंडिया और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला 31 जुलाई से लंदन के ऐतिहासिक ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर शुरू हो गया है। बता दे इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जिससे इंडियन टीम को पहले बल्लेबाजी करनी पड़ी।
साथ ही बता दे इस मैच में भारतीय टीम ने चार बड़े बदलाव किए, जिनमें सबसे चौंकाने वाला नाम एक तेज गेंदबाज का है, जिन्हें जसप्रीत बुमराह के स्थान पर प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया। याद दिला दे बुमराह को वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत इस टेस्ट से आराम दिया गया है। अब कौन है वो खिलाड़ी जिसने बुमराह की जगह ली है आइये जानते है।
प्रसिद्ध कृष्णा को दोबारा टीम में मिली जगह
आपको बता दे प्रसिद्ध कृष्णा को दोबारा टीम में जगह देना क्रिकेट विशेषज्ञों और फैंस दोनों को चौंकाने वाला लगा है। ऐसा इसलिए क्योंकि उनका प्रदर्शन इस पूरी टेस्ट सीरीज में बेहद निराशाजनक रहा है। बता दे शुरुआती 2 टेस्ट मैचों में उन्होंने भले ही कुल 6 विकेट चटकाए हों, लेकिन उनका इकॉनमी रेट और गेंदबाजी की गुणवत्ता सवालों के घेरे में रही है।
Also Read : ओवल टेस्ट के बाद खत्म होगा इस भारतीय क्रिकेटर का सफर, अब कभी नहीं लौटेगा मैदान पर
लीड्स टेस्ट में फ्लॉप शो का सिलसिला
बता दे लीड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ इंडिया की हार का एक बड़ा कारण कमजोर गेंदबाजी रही थी, जिसमें प्रमुख भूमिका रही प्रसिद्ध कृष्णा की। उन्होंने मैच में 5 विकेट तो लिए लेकिन दोनों पारियों में 6 से ज़्यादा के इकॉनमी रेट से रन लुटाए। खासकर शुरुआती ओवरों में उनकी लाइन और लेंथ बुरी तरह बिगड़ी नजर आई, इतना ही नहीं, उन्होंने लगातार रन लुटाकर इंग्लैंड के बल्लेबाजों को हाथ खोलने का पूरा मौका दे दिया।
शर्मनाक रिकॉर्ड और कोच की नाराजगी
इसके अलावा बर्मिंघम टेस्ट में प्रसिद्ध कृष्णा के नाम एक ऐसा शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया, जिसे वो शायद ही कभी भूलना चाहें। दरअसल, तीसरे दिन के पहले सेशन में जैमी स्मिथ और हैरी ब्रूक ने मिलकर उन्हें जमकर पीटा। 5 ओवर के स्पेल में उन्होंने बिना कोई विकेट लिए 50 रन खर्च कर दिए, यानी इकॉनमी रेट 10 का था। पिछले रिकॉर्ड पर नज़र डाले तो साल 2006 के बाद से यह किसी भी भारतीय गेंदबाज का सबसे खराब स्पेल रहा, जिसने 5 या उससे अधिक ओवर डाले हों।
बता दे एक ओवर में उन्होंने 23 रन दिए और पहले 8 ओवरों में कुल 61 रन लुटाए, जिससे इंडिया का संतुलन पूरी तरह बिगड़ गया। इस स्पेल के बाद माना जा रहा है कि इंडियन टीम के हेड कोच गौतम गंभीर, जो कि अपने फैसलों में सख्ती के लिए जाने जाते हैं, उन्हें “दूध में पड़ी मक्खी” की तरह टीम से बाहर कर सकते हैं। हेड कोच गंभीर पहले भी खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर कड़े फैसले लेते रहे हैं, और प्रसिद्ध कृष्णा अब इस लिस्ट में अगला नाम बन सकते हैं।
क्या ये था अंतिम टेस्ट?
आपको बता दे ओवल टेस्ट में मौका मिलने के बावजूद अगर प्रसिद्ध एक बार फिर से फ्लॉप साबित होते हैं, तो यह लगभग तय माना जा रहा है कि यह उनका अंतिम टेस्ट मैच हो सकता है। इंडिया के पास अब अर्शदीप सिंह, आकाश दीप और यहां तक कि मोहम्मद सिराज जैसे विकल्प हैं जो बेहतर कंट्रोल और अनुशासन के साथ गेंदबाजी कर रहे हैं। और ऐसे में अगर कोचिंग स्टाफ और चयनकर्ता भविष्य को ध्यान में रखते हुए निर्णय लेते हैं, तो प्रसिद्ध का नाम बाहर होना लगभग तय है।