TEST : टीम इंडिया इस वक़्त इंग्लैंड दौरे पर है. टीम तीन मुक़ाबला पहले ही खेल चुकी है. टीम इंडिया को दो मुक़ाबला और खेलना है. इस सीरीज में टीम इंडिया 1-2 से पीछे चल रही है. वहीं इस सीरीज में एक ऐसा भारतीय खिलाड़ी खेल रहा है जिसका ये अंतिम टेस्ट मुक़ाबला हो सकता है. ये खिलाड़ी इस टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया से संन्यास का ऐलान कर सकता है.
अगर आप जडेजा या केएल राहुल के बारे में सोच रहे हैं तो आप शायद गलत है. ये खिलाड़ी न तो जडेजा हैं और न ही केएल राहुल. ओवल में होने वाला पांचवा टेस्ट मुक़ाबला इस खिलाड़ी का आखिरी टेस्ट मुक़ाबला हो सकता है. आइये आपको इस लेख में बताते हैं कौन है वो खिलाड़ी.
करुण नायर ले सकते हैं सन्यास
टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज़ और टीम के टॉप आर्डर बल्लेबाज़ करुण नायर इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बाद से सन्यास का ऐलान कर सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो करुण नायर का आखिरी मुक़ाबला इंग्लैंड और भारत के बीच होने वाला पांचवा टेस्ट मुक़ाबला हो सकता है. इस मुक़ाबले के बाद करुण नायर टीम इंडिया से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.
बता दें करुण नायर को टीम इंडिया में एक लम्बे समय बाद जगह मिली थी लेकिन उनका प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा, वहीं उनके इस प्रदर्शन के बाद अब उम्मीद ये काम लग रही है की उन्हें टीम इंडिया में वापिस जगह मिल पायेगी. ऐसे में अपने प्रदर्शन और बढ़ती उम्र को देखते हुए करुण नायर टीम इंडिया से सन्यास का ऐलान कर सकते हैं.
कैसा रहा है करुण नायर का इंग्लैंड दौरा
अगर हम करुण नायर के इंग्लैंड दौरे की बात करे तो करुण नायर ने इंग्लैंड दौरे पर तीनों मुक़ाबले में बल्लेबाज़ी की है. लेकिन किसी भी मुक़ाबले में उनका प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा, लीड्स मुक़ाबले में उन्होंने पहले इनिंग में 0 रन बनाया था. तो वहीं दूसरे इनिंग में उन्होंने महज़ 20 रन बनाया था.
इसके बाद एजबेस्टन के मैदान में उन्होंने पहले इनिंग में 31 तो दूसरे इनिंग में 26 रनों की पारी खेली थी. इसके बाद लॉर्ड्स में भी उनका बल्ला कुछ ख़ास नहीं कर पाया था. लॉर्ड्स के पहले इनिंग में उन्होंने 40 तो दूसरे इनिंग में महज़ 14 रन बनाये थे.
कैसा है करुण नायर का आंकड़ा
अगर हम करुण नायर के आंकड़ों की बात करे तो करुण नायर नायर ने साल 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू किया था. वहीं उन्होंने टीम इंडिया के लिए कुल 9 टेस्ट मुक़ाबला खेला है. इस दौरान 13 इनिंग में 42.08 की औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए 505 रन बनाये हैं. उन्होंने 66.88 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी की है. इस दौरान उनके नाम एक शतकीय पारी भी है. उनका सर्वाधिक स्कोर 303 रन नाबाद रहा है.
ये भी पढ़ें : 6,6,6,6,6,6,6,6…. भारतीय महिला टीम ने बनाया नया कीर्तिमान, वनडे में 445 रन ठोक पूरी दुनिया में ऊँचा किया देश का झंडा