Team India: भारत और इंग्लैंड के बीच इस समय एजबेस्टन में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है और इस मैच में फ्लॉप होने के साथ ही एक खिलाड़ी का करियर पूरी तरह से समाप्त हो गया है। अब वह बाकि बचे तीनों टेस्ट मैचों में से किसी में भी खेलता दिखाई नहीं दे सकेगा। यानी यह मैच इंडियन जर्सी में उसका लास्ट मैच होने जा रहा है।
अब कभी इंडिया के लिए नहीं खेल सकेगा ये बल्लेबाज
दरअसल, हम जिस बल्लेबाज की बात कर रहे हैं, वह कोई और नहीं बल्कि सालों बाद इंडियन क्रिकेट टीम (Team India) में वापसी कर रहे करुण नायर (Karun Nair) हैं। मालूम हो कि करुण को साल 2017 के बाद अब जाकर इंडियन टीम की ओर से खेलने का मौका मिला है।
लेकिन इस मौके पर उन्होंने सभी को काफी निराश किया है, जिस वजह से उन्हें ड्राप किया जा सकता है। वह अपने वापसी के बाद से लगातार फ्लॉप हो रहे हैं। दो मैचों में वह एक भी बार 50 रन का आंकड़ा तक टच नहीं कर सके हैं।
एक भी बार 50 रन का आंकड़ा टच नहीं कर सके हैं करुण
करुण नायर ने अब तक शुरुआती दो टेस्ट मैचों की 4 पारियों में कुल मिलाकर 77 रन बनाए हैं। उन्होंने पहले मैच की पहली पारी में खाता तक नहीं खोला था। वहीं दूसरी इनिंग में उनके बल्ले से महज 26 रन निकले थे। मगर उम्मीद जताई जा रही थी कि वह दूसरे टेस्ट में अच्छा करेंगे। लेकिन उन्होंने यहां भी काफी निराश किया है।
एजबेस्टन में जारी दूसरे टेस्ट मैच के दोनों पारियों में उनका हाल बेहाल रहा है। पहली पारी में उनके बल्ले से सिर्फ 31 रन निकले वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 20 रन बनाए। यानी कुल मिलाकर उनका प्रदर्शन उम्मीद से ज्यादा खराब रहा और इसी वजह से उन्हें ड्राप किया जा सकता है।
ध्रुव जुरेल की हो सकती है एंट्री
करुण नायर को प्लेइंग 11 से ड्राप कर हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान शुभमन गिल विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को मौका दे सकते हैं। चूंकि जुरेल का रिसेंट समय में काफी बेहतरीन रिकॉर्ड रहा है। या फिर जुरेल के बजाय अभिमन्यु ईश्वरन को भी मौका मिलने के आसार हैं। ईश्वरन लास्ट कई समय से इंडियन टीम (Team India) के स्क्वाड में शामिल हुए हैं। लेकिन अभी तक डेब्यू नहीं कर सके हैं। मगर ऐसा हो सकता है कि उन्हें डेब्यू का मौका मिले।
कुछ ऐसा है करुण नायर का रिकॉर्ड
33 वर्षीय करुण नायर के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की बात करें तो वो भी कुछ खास नहीं रहा है। अब तक करुण नायर ने 8 टेस्ट मैचों की 11 पारियों में 451 रन बनाए हैं। उन्होंने इस दौरान 45.10 की औसत और 68.33 के स्ट्राइक रेट से रन बनाया है। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 303 रनों का रहा है और सिर्फ इसी एक बार उन्होंने 50 रन का आंकड़ा पारी किया है। वहीं 2 वनडे मैचों में उन्होंने 46 रन बनाए हैं।
उन्होंने ओवरऑल फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 8541 रन बनाए हैं। उन्होंने यह कारनामा 118 मैचों की 189 पारियों में किया है। इस दौरान उन्होंने 328 के बेस्ट स्कोर के साथ 24 शतक और 36 अर्धशतक जड़े हैं।
यह भी पढ़ें: एशिया कप 2025 के लिए पाकिस्तान के कप्तान-उपकप्तान हुए घोषित, 2 फ्लॉप खिलाड़ियों को सौंपी गई जिम्मेदारी