Posted inIndia vs England

पाकिस्तानी खिलाड़ियों की तरह पर्ची निकला ये भारतीय खिलाड़ी, इंग्लैंड दौरे में कटा रहा टीम इंडिया की नाक

England
England

इस समय इंग्लैंड बनाम भारत (England vs India) टेस्ट सीरीज खेली जा रही है और इस सीरीज में भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। भले ही भारतीय टीम इस वक्त 2-1 से पीछे चल रही है लेकिन इस सीरीज में भारतीय टीम के प्रदर्शन को देखकर सभी एक्सपर्ट्स सराहना कर रहे हैं।

मगर इसी बीच एक ऐसा भी खिलाड़ी है जिसने इंग्लैंड बनाम भारत (England vs India) टेस्ट सीरीज के शुरुआती 3 मुकाबलों में अपने प्रदर्शन से सभी को निराश किया है। इस खिलाड़ी के बारे में कहा जा रहा है कि, भारतीय टीम मैनेजमेंट के द्वारा इसे चुन बड़ी गलती कर दी गई है। कुछ लोग तो यहाँ तक कह रहे हैं कि, ये खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाड़ियों की तरह फर्जी निकल गया है और जब जरूरत होती है तो सबसे पहले यही आउट होता है।

England vs India टेस्ट सीरीज में बुरी तरह से फेल हो रहा है ये खिलाड़ी

This Indian player turned out to be a slippery player like the Pakistani players, Team India is facing humiliation during the England tour
This Indian player turned out to be a slippery player like the Pakistani players, Team India is facing humiliation during the England tour

इंग्लैंड बनाम भारत (England vs India) टेस्ट सीरीज खेली जा रही है और इस सीरीज के लिए बीसीसीआई की सलेक्शन कमेटी के द्वारा स्क्वाड में करुण नायर को भी स्पेशलिस्ट बल्लेबाज की हैसियत से स्क्वाड का हिस्सा बनाया गया था। मगर अभी तक खेले गए तीनों ही मुकाबलों में इन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी को निराश किया है। करुण नायर ने इस सीरीज में एक भी बार 50 रनों के आकड़े को पार नहीं किया है और इसी वजह से अब इनके चयन के ऊपर भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं।

अगर इस सीरीज में इनके प्रदर्शन की बात करें तो इनका प्रदर्शन औसत से भी निचले दर्जे का रहा है। इन्होंने अभी तक बल्लेबाजी करते हुए 3 मैचों की 6 पारियों में 21.83 की औसत से सिर्फ 131 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने एक भी बार 50 रनों के आकड़े को नहीं पार किया है। इनके प्रदर्शन को देखने के बाद कहा जा रहा है कि, मैनेजमेंट के द्वारा अब इन्हें आगामी 2 मुकाबलों की प्लेइंग 11 से बाहर कर देना चाहिए।

इसे भी पढ़ें – 11 चौके, 11 छक्के… इस बल्लेबाज ने 231 के स्ट्राइक रेट से मचा दी तबाही, सिर्फ 47 बॉल में जड़ दिया शतक

England vs India में करुण की जगह मिलना चाहिए इस खिलाड़ी को मौका

इंग्लैंड बनाम भारत (England vs India) टेस्ट सीरीज के लिए बीसीसीआई की सलेक्शन कमेटी के द्वारा स्क्वाड में अभिमन्यु ईश्वरन को भी मौका दिया गया है, लेकिन अभी तक इन्हें किसी भी मुकाबले की प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया गया है। अब कहा जा रहा है कि, जब करुण नायर लगातार फेल हो रहे हैं तो फिर इनकी जगह पर ईश्वरन को ही प्लेइंग 11 में मौका देना चाहिए।

आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, ईश्वरन ने अभी तक टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए डेब्यू भी नहीं किया है। अगर इनके प्रथम श्रेणी क्रिकेट में प्रदर्शन की बात करें तो इनका प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए 103 मैचों की 177 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 48.70 की औसत से 7841 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 27 मर्तबा शतकीय और 31 मर्तबा अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। हालांकि कुछ लोग कह रहे हैं कि, चौथे टेस्ट में साई सुदर्शन को नंबर 3 पर बल्लेबाजी के लिए भेजना चाहिए।

इसे भी पढ़ें – England Women vs India Women, 2nd ODI dream 11 team in HINDI: मंधाना, हरमनप्रीत, एक्ल्स्टोन,…. ये 11 खिलाड़ी चुन लिए, तो जीत लोगे 1 करोड़

Adarsh Kumar Tiwari

कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करते-करते दिमाग हैंग सा हो गया था और उसके बाद राहत मिली...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!