इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (England Test Series) का दूसरा मुकाबला एजबेस्टन के मैदान में 2 से 6 जुलाई के बीच खेल जा रहा है और इस मुकाबले में भारतीय टीम की मजबूत पकड़ बनी हुई है। इस मुकाबले के बारे में यह खबर आई है कि, भारतीय टीम इस मुकाबले को अपने नाम कर सकती है। भारतीय टीम अगर इस मुकाबले को अपने नाम करने में सफल हो जाती है तो सीरीज में 1-1 की बराबरी आ जाएगी।
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (England Test Series) के बारे में यह खबर आई है कि, इस सीरीज के ठीक बाद भारतीय टीम का एक खिलाड़ी संन्यास का ऐलान कर सकता है। कहा जा रहा है कि, इस खिलाड़ी को बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा टेस्ट क्रिकेट में पर्याप्त मौके दिए गए हैं लेकिन इसके बावजूद भी ये खिलाड़ी अपनी छाप छोड़ने में पूरी तरह से फेल हो गया है।
England Test Series के बाद संन्यास का ऐलान कर सकता है ये खिलाड़ी

इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (England Test Series) को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा जिस टीम का ऐलान किया गया था उस टीम में मैनेजमेंट के द्वारा केएल राहुल को भी मौका दिया गया था। लेकिन सीरीज के पहले मुकाबले की दूसरी पारी में शतकीय पारी खेलने के बाद इनका बल्ला एक बार फिर से खामोश हो गया है और इन्हें ट्रोल किया जा रहा है।
इनके बारे में यह कहा जा रहा है कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें टेस्ट क्रिकेट में पर्याप्त मौके दिए गए लेकिन ये इन मौकों को भुनाने में पूरी तरह से फेल हुए हैं और इसी वजह से अब इन्हें टेस्ट क्रिकेट से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। टेस्ट टीम से बाहर होने के बाद ये संन्यास का ऐलान कर देंगे।
छाप छोड़ने में फेल हुए केएल राहुल
भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा साल 2014 में केएल राहुल को टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू का मौका दिया गया था और इन्होंने अपने करियर के दूसरे ही मुकाबले में शतकीय पारी खेली थी। इसके बाद यह माना जा रहा था कि, भारतीय टीम को अब वीरेंद्र सहवाग के बाद दूसरा सशक्त सलामी बल्लेबाज मिल चुका है।
लेकिन इसके बाद इन्होंने लगातार कई पारियों में खराब खेला और इसके बाद ये क्रम जारी रहा। केएल राहुल एक टेस्ट मैच में शतकीय पारी खेलने के बाद लगातार कई मैचों में खराब प्रदर्शन करते हैं। इसी वजह से केएल राहुल के बारे में इनके ट्रोलर्स यह कहते हैं कि, एक मैच में अच्छा खेलने के बाद ये लगातार कई मैचों में खराब खेलते हैं। अब मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें भारतीय टेस्ट टीम में आगे खेलने का मौका नहीं देना चाहिए।
इस प्रकार का है क्रिकेट करियर
अगर बात करें भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज केएल राहुल के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर औसत से भी निचले दर्जे का रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में कहले गए कुल 60 टेस्ट मैचों की 105 पारियों में 34.66 की औसत से 3466 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 9 शतकीय और 17 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।
इसे भी पढ़ें – अफ्रीका के साथ न्यूजीलैंड T20I सीरीज के लिए भी 17 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, दल में 4 अनकैप्ड प्लेयर्स