टीम इंडिया (Team India) इस वक्त इंग्लैंड के दौरे पर 23 जुलाई से मैनचेस्टर के मैदान में टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला खेल रही है। इस मुकाबले में भारतीय टीम का प्रदर्शन औसत दर्जे का रहा है और भारतीय टीम इस मुकाबले को हारने के कगार पर खड़ी हुई है। अगर इस मुकाबले में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ता है तो फिर भारतीय टीम सीरीज हार जाएगी।
मैनचेस्टर टेस्ट के दरमियान यह खबर आई है कि, टीम इंडिया (Team India) का एक खिलाड़ी इस मुकाबले के बाद संन्यास का ऐलान कर देगा। सभी समर्थक इस खबर को सुनने के बाद बेहद ही मायूस हो गए हैं। कहा जा रहा है कि, इस खिलाड़ी ने बीसीसीआई की मैनेजमेंट को भी सूचना दे दी है।
मैनचेस्टर टेस्ट के बाद संन्यास का ऐलान करेगा Team India का यह खिलाड़ी

इंग्लैंड और भारत के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर के मैदान में 23 जुलाई से खेला जा रहा है। कहा जा रहा है कि, टीम इंडिया (Team India) के एक खिलाड़ी के लिए यह मुकाबला आखिरी मुकाबला है और इस मुकाबले के बाद वो संन्यास का ऐलान कर देगा। इस खबर को सुनने के बाद सभी समर्थक बेहद ही निराश नजर आए हैं।
खबर आई है कि, टीम इंडिया (Team India) के बेहतरीन खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। कहा जा रहा है कि, बुमराह लगातार खराब होती हुई फिटनेस की वजह से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, बुमराह मैनचेस्टर टेस्ट में पूरी तरह से क्लूलेस नजर आए हैं और सभी समर्थक इस खबर को सुनने के बाद बेहद ही मायूस हो गए हैं।
मोहम्मद कैफ ने दिया बुमराह के संन्यास का अपडेट
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर यह बताया कि, आखिर क्यों बुमराह संन्यास का ऐलान करेंगे। कैफ ने कहा कि, “जसप्रीत बुमराह की फिटनेस का स्तर दिन प्रतिदिन गिरता जा रहा है। इसके साथ ही अब इनकी स्पीड भी कुछ खास नहीं है और ये भारतीय टीम के लिए विकेट नहीं निकाल पा रहे हैं। बुमराह एक खुद्दार खिलाड़ी हैं और जब उनको लगेगा कि, वो टीम इंडिया (Team India) के लिए अब बोझ बनते जा रहे हैं तो फिर वो संन्यास का ऐलान कर देंगे।” कैफ के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर भूचाल आ गया है।
Bumrah to retire from tests? pic.twitter.com/PnMR2y6oEi
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) July 26, 2025
इस प्रकार के हैं बुमराह के आकड़े
अगर बात करें टीम इंडिया (Team India) के बेहतरीन खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह के टेस्ट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने इस दौरान भारतीय टीम के लिए खेलते हुए 48 टेस्ट मैचों की 91 पारियों में 19.82 की बेहतरीन औसत से 219 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान इन्होंने 15 बार एक पारी में 5 या इससे अधिक विकेट अपने नाम किए हैं। बुमराह ने अपने छोटे से क्रिकेट करियर में ही कई बड़े कीर्तमानों को नाम किया है।