Posted inIndia vs England

इंग्लैंड के खिलाफ पांचवा टेस्ट खेलते ही संन्यास लेगा ये भारतीय खिलाड़ी, टीम इंडिया को जिताए कई यादगार मैच

This Indian player will retire as soon as he plays the fifth Test against England, won many memorable matches for Team India

Team India: भारत और इंग्लैंड (India vs England Test Series) के बीच जारी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का अंतिम टेस्ट मैच 31 जुलाई से केनिंगटन ओवल में खेला जाएगा। यह मैच न सिर्फ इस सीरीज का लास्ट मैच होगा। बल्कि इंडियन क्रिकेट टीम के एक लीजेंड क्रिकेटर के करियर का भी लास्ट मैच हो सकता है। यानी वह इस सीरीज के बाद क्रिकेट को अलविदा कह सकता है। तो आइए जानते हैं कि आखिर वह खिलाड़ी कौन है, जो इस सीरीज के बाद संन्यास का ऐलान कर सकता है।

Team India का ये खिलाड़ी कर सकता है संन्यास का ऐलान

दरअसल, भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया (Team India) का जो खिलाड़ी संन्यास का ऐलान कर सकता है वह कोई और नहीं बल्कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) हैं। मालूम हो कि बुमराह की उम्र अभी ज्यादा नहीं है। लेकिन वह परिवार के साथ समय बिताने के लिए ऐसा फैसला ले सकते हैं। उन्होंने कुछ समय पहले ही इस बात की पुष्टि भी की थी।

जसप्रीत बुमराह ने कही थी ये बात

Jasprit Bumrah retirement

ज्ञात हो कि जसप्रीत बुमराह ने कुछ समय पहले बताया था कि उनके दिमाग में अब ऐसा कोई नंबर नहीं है कि उन्हें इतने मैच खेलने हैं। या फिर इतने विकेट लेने हैं। बुमराह ने बताया था कि जिस दिन उन्हें लगेगा कि अब हो गया अब आगे उनकी बॉडी उनका साथ नहीं देगी वह संन्यास का ऐलान कर देंगे।

ऐसे में काफी आसार हैं, कि वह इसी सीरीज के बाद संन्यास ले लें। चूंकि इंडियन टीम को अब नए पेसर्स मिल गए हैं, जो उनकी गैरमौजूदगी में भी इंडियन टीम को जीत दिला सकते हैं।

यह भी पढ़ें: इन 2 खिलाड़ियों को संन्यास दिलवाने की तैयारी में हैं कोच गौतम गंभीर, इंग्लैंड सीरीज के बाद हमेशा के लिए निकाल सकते बाहर

एजबेस्टन में भारत ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत

बता दें कि जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड दौरे पर अपने वर्क लोड मैनेजमेन्ट के वजह से सारे टेस्ट मैचों में खेलते नजर नहीं आ रहे हैं। वह सिर्फ और सिर्फ 3 टेस्ट मैचों में खेलते दिखाई देने वाले हैं। बुमराह पहले मैच में खेलते दिखाई दिए थे। लेकिन उसमें उसे हार का सामना करना पड़ा था।

मगर टीम इंडिया (Team India) ने दूसरे टेस्ट मैच में एजबेस्टन में ऐतिहासिक जीत दर्ज करके रिकॉर्ड बना लिया है और इस दौरान आकाश दीप व मोहम्मद सिराज ने काफी अच्छी गेंदबाजी की। ऐसे में आने वाले समय में भी यह दोनों और इनके साथ अर्शदीप सिंह मिलकर इंडिया को मैच दर मैच जीत दिला सकते हैं।

कुछ ऐसा है जसप्रीत बुमराह का क्रिकेट करियर

31 वर्षीय जसप्रीत बुमराह ने अब तक इंडियन क्रिकेट टीम के लिए महज 205 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसकी 245 पारियों में उन्होंने 448 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 210, वनडे में 149 और टी20 में 89 विकेट चटकाए हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 19 रन देकर 6 विकेट रहा है। उन्होंने ओवरऑल 74 फर्स्ट क्लास मैचों में 302, 114 लिस्ट ए मैचों में 201 और 245 टी20 मैच में 313 विकेट लिए हैं। इस समय वह भारत के ही नहीं बल्कि वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे बेहतरीन पेसर हैं।

यह भी पढ़ें: 6,4,4,4,4..’, रणजी में पुजारा ने दिखाया रौद्र रूप, 7 के 7 गेंदबाजों को भी नहीं बख्शा, 548 मिनट बैटिंग कर ठोका तिहरा शतक

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!