Team India : टीम इंडिया इस वक़्त इंग्लैंड के दौरे पर है. इस दौरे पर टीम को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इस दौरे पर टीम इंडिया को कुल 5 टेस्ट खेलना है. पहला और दूसरा टेस्ट मुक़ाबला टीम खेल चुकी है. वहीं तीसरा टेस्ट मुक़ाबला लॉर्ड्स के मैदान में खेला जा रहा है. लॉर्ड्स के मैदान में टीम इंडिया में एक खिलाड़ी ऐसा खेल रहा हैं जिसे अब शायद ही कभी टीम इंडिया में मौका मिले.
ऐसा अब माना जा रहा है की इस खिलाड़ी ने अपना आखिरी टेस्ट मुक़ाबला लॉर्ड्स के मैदान में खेल लिया है और अब ये खिलाड़ी कभी भी टीम इंडिया की जर्सी पहने हुए नज़र नहीं आने वाला है. आइये आपको बताते हैं की आखिर कौन है वो खिलाड़ी जिसने खेला है लॉर्ड्स में अपना आखिरी टेस्ट मुक़ाबला.
करुण नायर को नहीं मिलेगा अब मौका
टीम इंडिया इस वक़्त इंग्लैंड में हैं. टीम इंडिया ने पहला टेस्ट मुक़ाबला भले ही गवा दिया था लेकिन टीम ने ज़ोरदार वापसी की. वहीँ इन सभी के बीच अब ये माना जा रहा है की करुण नायर को टीम इंडिया में अब शायद मौका नहीं मिलेगा. दरअसल टीम इंडिया में करुण नायर को एक लम्बे समय बाद टीम इंडिया में मौका मिला लेकिन करुण नायर ने कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं दिखाया.
उनसे जैसी उम्मीद की जा रही थी उन्होंने उसके विपरीत खेला, करुण नायर में एक भी बड़ी पारी नहीं खेली है. हालाकि इंग्लैंड लायंस के खिलाफ उनका प्रदर्शन अच्छा था लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ कुछ ख़ास कर नहीं पाएं. यही वजह है की उन्हें अब टीम से ड्राप किया जा सकता है.
करुण का कैसा रहा इंग्लैंड दौरा
अगर हम करुण नायर के इंग्लैंड दौरे को गौर से देखीं तो इंग्लैंड का दौरा करूँ नायर के लिए कुछ ज़्यादा ख़ास नहीं रहा है. करुण नायर को लीड्स केमैदान में निचे की स्थान पर भेजा गया था लेकिन वो कुछ ख़ास नहीं कर पाए लीड्स में उन्होंने पहले इनिंग में 0 तो दूसरे इंनिंगे में उन्होंने महज़ 20 रन बनाये.
इसके बाद एजबेस्टन के मैदान में करुण को नंबर 3 पर भेजा गया लेकिन वहां भी वो कुछ ख़ास कर नहीं पाए. पहले इनिंग में एजबेस्टन में 31 तो वहीं दूसरे इनिंग में महज़ 26 रन बनाये. लॉर्ड्स में करुण नायर ने पहले इनिंग में 40 रन ठोके तो वहीं दूसरे इनिंग में वो फिर फ्लॉप हो गए. दूसरे इनिंग में उन्होंने महज़ 14 रन ही बनाया.
ये भी पढ़ें : वेस्टइंडीज के साथ होने वाली टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का हुआ ऐलान, RCB से खेले 5 खिलाड़ियों को मौका
इस वजह से हो गया करुण का आखिरी मुक़ाबला
करुण नायर को टीम इंडिया में एक लम्बे समय बाद टीम में जगह मिली थी. घरेलु मुक़ाबलों में उन्होंने कई शानदार मुक़ाबले खेले थे. जिसके बाद टीम इंडिया में उन्हें शामिल किया गया. लेकिन उनसे जिस प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही थी वो उसपर खड़े नहीं उतरे. वहीं बता दें अब बोर्ड और चयनकर्ताओं की नज़र युवा खिलाड़ियों पर है.
ऐसे में करुण नायर की उम्र अब उनके सलेक्शन में बड़ा मुद्दा बन सकता है. अगर इंग्लैंड में उनका प्रदर्शन अच्छा रहता तो उन्हें टीम में जगह मिल सकती थी. लेकिन अब इस प्रदर्शन के बाद उनको टीम में जगह होने वाला है. देखना होगा बोर्ड और कोच उनपर क्या फैसला लेते हैं.
ये भी पढ़ें : खुद को विराट कोहली पार्ट-2 समझने लगा है ये खिलाड़ी, हर छोटी-छोटी बात पर लॉर्ड्स टेस्ट में दिखा रहा अकड़