भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को जब से कोच नियुक्त किया गया है तब से भारतीय टीम का टेस्ट क्रिकेट में बेड़ा गर्क हो चुका है। भारतीय टीम ने अभी तक कुल 14 टेस्ट मैच खेले हैं और इस दौरान भारतीय टीम को 4 मैचों में जीत मिली है और 2 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे हैं बाकी शेष मुकाबलों में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा है।
भले ही गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के कार्यकाल में टीम का प्रदर्शन औसत दर्जे का रहा है लेकिन एक खिलाड़ी का प्रदर्शन इनके कार्यकाल में बेहद ही शानदार रहा है। कहा जा रहा है कि, इस खिलाड़ी को ऊपर उठाने के पीछे गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का बड़ा योगदान है और अगर गंभीर नहीं होते तो भारतीय टीम को यह खिलाड़ी न मिल पाता।
Gautam Gambhir ने दिया इस खिलाड़ी को भारतीय टीम में मौका

बीसीसीआई के द्वारा जब गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को कोच नियुक्त किया गया तो इन्होंने आते ही बड़ा फैसला किया और इस दौरान इन्होंने युवा खिलाड़ियों को मौका देना शुरू किया। इन्हीं युवा खिलाड़ियों में से एक थे ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar)। वाशिंगटन सुंदर को जब से गंभीर ने टेस्ट में मौका dएना शुरू किया है तो इन्होंने भारतीय टीम के लिए अच्छा खेल दिखाया है।
गंभीर ने अपनी कोचिंग में पहली बार इन्हें न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में मौका दिया था और इन्होंने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से सभी को हैरान किया था। न्यूजीलैंड सीरीज में इन्होंने 4 पारियों में बैटिंग करते हुए 89 रन बनाए थे। वहीं गेंदबाजी करते हुए इन्होंने 2 मैचों में कुल 16 विकेट अपने नाम किए हैं।
इंग्लैंड दौरे में भी तबाही मचा रहे हैं वाशिंगटन सुंदर
कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में भी वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) के ऊपर भरोसा जताया और इन्होंने कोच के भरोसे को कायम रखा है। सुंदर ने इस सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया है और इनके ऑलराउंड प्रदर्शन की वजह से ही टीम ने मैनचेस्टर टेस्ट को ड्रॉ किया था। इस सीरीज में बल्लेबाजी करते हुए सुंदर ने 4 मैचों की 8 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 47.33 की औसत से 284 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने एक शतकीय और एक अर्धशतकीय पारी खेली है। वहीं गेंदबाजी करते हुए इन्होंने 4 मैचों में 7 विकेट अपने नाम किए हैं।
इस प्रकार के हैं वाशिंगटन सुंदर के टेस्ट में आकड़े
अगर बात करें भारतीय टीम के बेहतरीन ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) के क्रिकेट करियर की तो इनका टेस्ट करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने भारतीय टीम के लिए खेलते हुए कुल 12 टेस्ट मैचों की 21 पारियों में 27.87 की औसत से 3 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान इन्होंने एक मैच में 10 और एक बार एक पारी में 5 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं बतौर बल्लेबाज इन्होंने 44.86 की औसत से 673 रन बनाए हैं और इस दौरान इन्होंने एक शतकीय व 4 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।
इसे भी पढ़ें – IND vs ENG 5th Test 4th Day Highlights: रूट-ब्रुक के शतक के बाद कृष्णा ने कराई भारत की वापसी, गेंदबाजों भरोसे सीरीज ड्रा की आस