Team India: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज जारी है। जिसमें भारतीय टीम 1-2 से पीछे है। यदि भारतीय टीम (Team India) को सीरीज बराबरी पर खत्म करना है तो उन्हें ओवल में खेली जा रही है आखिरी मैच में किसी भी स्थिती में जीत दर्ज करना होगा। लेकिन यदि मेजबान टीम ओवल मैच में जीत दर्ज करती है तो भारत को यह सीरीज गंवानी पड़ेगी।
इसी बीच हम आपको एक ऐसे भारतीय खिलाड़ी के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें इस सीरीज के बाद भारतीय टीम (Team India) में दोबारा शायद कभी जगह न मिले। यह इंग्लैंड दौरा उनके करियर का आखिरी दौरा साबित हो सकता है। इसके बाद वह कभी टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में कदम रखने को तरस जाएंगे लेकिन उन्हें मौका मिलना मुश्किल होगा।
इंग्लैंड दौरे इस भारतीय खिलाड़ी का हो गया आखिरी
टीम इंडिया मौजूदा समय में इंग्लैंड के दौरे पर है। जहां पर भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का आखिरी मैच ओवल में खेला जा रहा है जहां पर इंग्लैंड की टीम को जीत के लिए 324 रनों की आवश्यकता है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 1 विकेट के नुकसान पर 50 रन अर्जित किए थे।
इस सीरीज के समापन के साथ ही एक भारतीय खिलाड़ी का करियर भी समाप्त हो जाएगा। यह इंग्लैंड दौरा उनके लिए आखिरी दौरा साबित हो सकता है। वह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि करुण नायर (Karun Nair) हैं। नायर इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में लगातार फ्लॉप हो रहे हैं। नायर के फ्लॉप शो के बाद बीसीसीआई अब उन्हें दोबारा मौका देने से कतराएगी। क्योंकि किसी खिलाड़ी के लिए कमबैक के बाद दोबारा कमैबक करना मुश्किल होता है।
पूरी सीरीज शांत रहा बल्ला
करुण नायर (Karun Nair) को भारतीय टीम (Team India) में एक लंबे अंतराल के बाद एंट्री मिली थी। नायर के घरेलू प्रदर्शन से प्रभावित होकर बीसीसीआई ने उन्हें इस सीरीज में अपनी किस्मत चमकाने का अवसर दिया था। लेकिन अफसोस वह ऐसा करने में असफल हो गए। नायर का बल्ला इस पूरी सीरीज में शांंत रहा। केवल सीरीज के आखिरी मैच में ही उनके बल्ले से केवल एक अर्धशतक आया, बाकि की 7 पारियों में वह फ्लॉप रहे।
नायर की यही कहानी आज से आठ साल पहले भी देखने को मिली थी। उन्होंने आज से आठ साल पहले जब टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था तब भी वह सारी ही पारी में फ्लॉप रहे थे। तब भी उनका बल्ला केवल अंतिम पारी में ही चला था, जिसमें उन्होंने तिहरा शतक जड़ा था। उसके बाद नायर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में मौका मिला लेकिन वह वहां भी फेल रहे। बता दें नायर ने मौजूदा इंग्लैंड सीरीज की आठ पारियों में महज 205 रन ही बनाए हैं।
कुछ ऐसा रहा है करुण नायर का टेस्ट करियर
करुण नायर ने अब तक 10 टेस्ट मैच खेले हैं जिनकी 15 पारियों में उन्होंने 579 रन बनाए हैं। वहीं उन्होंने वनडे में 2 मैच में महज 46 रन बनाए हैं। नायर ने अपने इंटरनेशनल करियर में एक शतक और एक अर्धशतक जड़ा है।
यह भी पढ़ें: एशिया कप 2025 से पहले बोर्ड ने लिया फैसला, पाकिस्तान जाने से किया साफ़ इनकार