England : टीम इंडिया इंग्लैंड के दौरे पर है. इस दौरे पर टीम को कई बड़े मुक़ाबले खेलने हैं. इस दौरे पर टीम इंडिया को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी थी. टीम इंडिया ने दो मुक़ाबला पहले ही गवा दिया है वहीं टीम को अब दो और मुक़ाबले खेलने हैं. इस दौरे पर टीम इंडिया को एक मुक़ाबला मैंचेस्टर और एक मुक़ाबला ओवल के मैदान में खेलना है.
लेकिन इन सभी के बीच टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा है. दरअसल चौथे और पांचवे टेस्ट मुक़ाबला में टीम इंडिया का सबसे बड़ा मैच विनर खिलाड़ी टीम इंडिया से बाहर हो गया है. आइये आपको बताते हैं की कौन है वो मैच विनर खिलाड़ी जो हो गया है टीम इंडिया से बाहर.
रेड्डी हुए टीम इंडिया से बाहर
टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे पर 1-2 से पीछे चल रही है. टीम इंडिया के लिए चौथा टेस्ट मुक़ाबला बेहद अहम है. ये मुक़ाबला टीम इंडिया के लिए करो या मरो वाला होने वाला है. अगर टीम इंडिया इस टेस्ट मुक़ाबले में हार जाती है तो वो इस सीरीज को गवा देगी. वहीं बाकी के बचे दो मुक़ाबले से पहले बड़ा झटका टीम इंडिया को लगा है.
इस मुक़ाबले में टीम इंडिया इंडिया के मैच विनर खिलाड़ी नीतीश कुमार रेड्डी चोटिल होने के कारन टीम इंडिया से बाहर हो गए हैं. रेड्डी के बाहर होने से टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. टीम इंडिया के लिए रेड्डी ने दो अहम् मुक़ाबले खेले थे. इंग्लैंड दौरे पर उनका प्रदर्शन भी अच्छा रहा था.
ये भी पढ़ें : अगर भारत-पाकिस्तान पहुंचे WCL फाइनल में, तो ऐसे निकलेगा नतीजा, इस टीम को थमा दी जाएगी ट्राफी
कैसा रहा England दौरे पर रेड्डी का प्रदर्शन
टीम इंडिया को इंग्लैंड दौरे पर नीतीश कुमार रेड्डी के तौर पर एक बड़ा झटका लगा है. टीम इंडिया के धांसू ऑल राउंडर खिलाड़ी नीतीश कुमार रेड्डी इंग्लैंड के दौरे से बाहर हो गए हैं. रेड्डी ने इंग्लैंड दौरे पर दो मुक़ाबले खेले हैं. रेड्डी ने एजबेस्टन और लॉर्ड्स के मैदान में मुक़ाबला खेला. एजबेस्टन के मैदान में दोनों ही इनिंग में उनके नाम एक भी विकेट हाथ नहीं लगा तो वहीं उनके बल्ले से दोनों इनिंग मिला कर महज़ दो रन ही आये थे.
इसके बाद लॉर्ड्स के मैदान में भी उनको मौका दिया गया था. लॉर्ड्स में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था. लॉर्ड्स के मैदान में उन्होंने प्पहले इनिंग में दो और दूसरे इनिंग में 1 विकेट चटकाए थे. उन्होंने लोड्स में दोनों इनिंग मिलाकर 43 रन बनाये थे.
रेड्डी की जगह इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका
वहीँ अगर रेड्डी की जगह किसी और खिलाड़ी को मौका देने की बात करे तो रेड्डी की जगह टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में शार्दुल ठाकुर को मौका दिया गया है. दरअसल शार्दुल की जगह पर ही नीतीश कुमार रेड्डी को मौका दिया गया था. शार्दुल ने लीड्स के मैदान में मुक़ाबला खेला था लेकिन उनकी ओर से कुछ ख़ास प्रदर्शन देखने को नहीं मिला था. लेकिंन अब रेड्डी के बाहर होने के बाद उन्हें टीम में शामिल किया गया है.
ये भी पढ़ें : IPL में कप्तान, लेकिन टीम इंडिया में बना 12वां खिलाड़ी, अफ्रीका T20I सीरीज के लिए 16 सदस्यीय स्क्वॉड फाइनल