Posted inIndia vs England

इस भारतीय खिलाड़ी का है ये अंतिम इंग्लैंड दौरा, अब टीम इंडिया में कभी नहीं मिलेगा मौका

Team India

Team India: भारतीय टीम (Team India) फिलहाल इंग्लैंड के दौरे पर है जहां पर भारत और इंग्लैंड की टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। आज सीरीज का तीसरा मैच लॉर्ड्स में खेला जाना है। बता दें दोनो टीमें 1-1 जीत को दूसरी जीत में बलने का प्रयास करेंगी। यह मैच कई नजरिए से खास हो सकता है।

यदि टीम इंडिया इस मैच को जीतने में सफल होती है तो भारत सीरीज फतह करने की ओर एक और कदम बढ़ा लेगा। वहीं इस मैच का प्रदर्शन कई खिलाड़ियों के लिए निर्णायक साबित हो सकता है। रिपोर्ट है कि यह सीरीज भारतीय टीम (Team India) के इस खिलाड़ी के लिए आखिरी साबित हो सकता है। इसके बाद इस खिलाड़ी को टीम इंडिया में जगह मिलना मुश्किल है।

इस खिलाड़ी के लिए आखिरी साबित हो सकता है England Tour

Karun Nair

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच चल रहे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच का आज से आगाज हो रहा है। सीरीज का तीसरा मैच होम ऑफ क्रिकेट के नाम सुप्रसिद्ध मैदान लॉर्ड्स में होना है। इस मैच की प्लेइंग इलेवन में यदि बल्लेबाज करुण नायर (Karun Nair) का सेलेक्शन होता है तो उनका इसमें प्रदर्शन करना बेहद आवश्यक है।

अगर ऐसा नहीं होता है तो यह नायर के लिए आखिरी दौरा साबित हो सकता है। इसके बाद  उन्हें कभी टीम में वापसी का मौका नहीं मिल पाएगा। आठ साल की लंबी तपस्या के  बाद नायर को टीम में एंट्री का मौका मिला है लेकिन अब यह मौका उनके हाथ से निकलता दिखाई दे रहा है। वह सीरीज में कुछ खास कमाल नहीं कर पा रहे हैं। इस कारण अब इस सीरीज के बाद नायर का टीम में बने रहना मुश्किल है। यह आखिरी मौका हो सकता है जब वह भारतीय टीम (Team India) की जर्सी में दिखे।

हो रहे फ्लॉप

करुण नायर (Karun Nair) इस मौका का लंबे वक्त से इंतजार कर रहे थे लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा पाए। कप्तान शुभमन गिल और कोच गौतम गंभीर ने उन्हें शुरुआती दोनो मैच की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया लेकिन वह दोनो ही मैच में फ्लॉप रहे।

उनका  बल्ला इन चारो पारियों में खामोश रहा। अब तक इस सीरीज में नायर के बल्ले से केवल 77 रन ही आए हैं। उन्होंने इस दौरान 0, 20, 31 और 26 रनों की पारी खेली है।

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश दौरे के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, 31 वर्षीय बूढ़ा खिलाड़ी कप्तान

ऐसा रहा करियर

अगर करुण नायर (Karun Nair) के करियर पर एक नजर डाले तो उन्होंने अपने करियर में ज्यादा इंटरनेशनल मैच नहीं खेले हैं। उन्होंने 8 टेस्ट मैच में खेले हैं जिनकी 11 पारियों में 451 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक आया है वह भी इंग्लैंड के ही खिलाफ था। वहीं ने 2 वनडे मैच भी खेले हैं। 2 मैच में उन्होंने महज 46 रन ही बनाए थे।

वहीं नायर के फर्स्ट क्लास क्रिकेट की बात की जाए तो उन्होंने 118 मैच में 49.12 की औसत से 8547 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 24 शतक और 36 अर्धशतक जड़े हैं।

यह भी पढ़ें: श्रीलंका टी20 सीरीज के लिए हुई टीम की घोषणा, IPL में सिर्फ 1 मुकाबला खेलने वाले बैटर को मिली कप्तानी

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!