भारत के लिए 300 से ज्यादा विकेट लेने वाले कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) इंग्लैंड के साथ जारी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के किसी भी टेस्ट मैच में खेलते नजर नहीं आए। इस वजह से फैंस लगातार सोशल मीडिया पर सवाल खड़े कर रहे हैं। फैंस का सवाल खड़ा करना वाजिब भी है, क्योंकि इंडियन टीम इंग्लैंड में दो स्पिनर के साथ खेल रही है।
मगर एक भी मैच में हमें कुलदीप दिखाई नहीं दिए। हालांकि इसके पीछे का कारण क्या है इसका खुलाशा हो गया है। तो आइए जानते हैं कि किस वजह से हमें कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) किसी भी मैच में खेलते दिखाई नहीं दिए।
Kuldeep Yadav को न्यूजीलैंड के खिलाफ मिला था लास्ट चांस
भारत के बेहतरीन स्पिनर्स में से एक कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में किस वजह से नहीं खेल रहे हैं के बारे में जानने से पहले यह जान लीजिए कि उन्हें लास्ट टाइम इंडियन टीम की ओर से साल 2024 में खेलने का मौका मिला था। साल 2024 में वह न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ बेंगलुरु में हुए मुकाबले में खेलते दिखाई दिए थे।
इस दौरान उन्होंने इंडियन टीम के लिए तीन विकेट चटकाए थे। उसके बाद से अभी तक उन्हें भारत के लिए एक भी टेस्ट मैच खेलने का मौका नहीं मिला है। उम्मीद लगाई जा रही थी कि इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में वह खेलते नजर आ सकते हैं। लेकिन इंग्लैंड में भी उन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला।
इस वजह से नहीं मिला खेलने का मौका
दरअसल, कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में इस वजह से खोलने का मौका नहीं मिला, क्योंकि भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा हेड कोच गौतम गंभीर बल्लेबाजी पर ज्यादा फोकस करना चाहते हैं। टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर के रन न बना पाने की वजह से मैनेजमेंट अधिक बल्लेबाजों को खिलाना चाह रही है। इसी वजह से हर बार कुलदीप यादव पीछे छूट जा रहे हैं।
मैनेजमेन्ट ने कही थी यह बात
टीम के मौजूदा बल्लेबाजी को सीतांशु कोटक ने हाल ही में बताया था कि टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज नंबर बड़ी साझेदारी करने में बार बार चूक रहे हैं। इस वजह से मैनेजमेन्ट 6-7 नंबर तक बल्लेबाजी रखने की कोशिश कर रही है। यही कारण है कि वाशिंगटन सुंदर और रविंद्र जडेजा दोनों बतौर ऑलराउंडर खेलते दिखाई दे रहे हैं।
सीतांशु कोटक ने बताया कि मैच जीतने के लिए बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों का संतुलन जरूरी है। जैसे 20 विकेट लेना जरूरी है। वैसे ही 500-600 रन बनाना भी जरूरी है। वरना मैच जीतना मुश्किल है।
कुछ ऐसा है कुलदीप यादव का टेस्ट करियर
30 वर्षीय कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) के नाम टेस्ट क्रिकेट में कुल 56 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने 13 मैचों की 24 पारियों में यह कारनामा किया है। उनका बोलिंग एवरेज 22.6 और स्ट्राइक रेट 37.3 का है। उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 40 रन देकर 5 विकेट है। वहीं ओवरऑल फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने 164 बल्लेबाजों का शिकार किया है। उन्होंने 43 मैचों के 73 पारियों में यह कारनामा किया है।
यह भी पढ़ें: भारत को मिला अख्तर जैसा खूंखार तेज गेंदबाज, हर बॉल फेंकता 160kmph, अब टीम इंडिया में करेगा डेब्यू