Posted inIndia vs England

इंग्लैंड दौरे के लिए इस दिग्गज ऑलराउंडर को 520 दिनों बाद टीम इंडिया में मिला मौका, ऐसा हैं 18 सदस्यीय स्क्वाड

England
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंग्लैंड (England) दौरे के लिए भारत A टीम की 20 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। बंगाल के ऑपनर अभिमन्यु ईश्वरन को टीम का कप्तान बनाया गया है, जबकि कई बड़े खिलाड़ियों को इस सीरीज के लिए चुना गया है। हाल ही में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले दिग्गज बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को टीम में शामिल किया गया है।
वहीं इंग्लैंड (England)दौरे पर एक और ऑलराउंडर को टीम में जगह मिली है जो काफी लंबे समय से टीम से बाहर चल रहा था। 520 दिन बाद इस खिलाड़ी की टीम में वापसी हुई है। अब आप सोच रहे होंगे कि कौन है वो खिलाड़ी। तो चलिए जानते हैं कौन है वो खिलाड़ी।

कौन है वो खिलाड़ी?

England

हम यहां जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं उसका नाम शार्दुल ठाकुर है। शार्दुल ठाकुर को इंग्लैंड (England) दौरे पर 18 सदस्यीय टीम में जगह मिली है। वह पूर्व में इंग्लैंड(England) में 4 टेस्ट मैच खेल चुके हैं, जिनमें उन्होंने 173 रन बनाए और 10 विकेट भी लिए। इसके अलावा, नितिश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, आकाश दीप, सरफराज खान और ईश्वरन जैसे युवा खिलाड़ियों को भी टीम में जगह मिली है।

कब से टीम से बाहर चल रहे थे शार्दुल ठाकुर 

शार्दुल ठाकुर ने अपना आखिरी टेस्ट मैच दिसंबर 2023 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था। उसके बाद उन्हें टीम में नहीं चुना गया था। ऐसे में उनके लिए ये दौरा काफी महत्वपूर्ण होने वाला है। उम्मीद की जा रही है इस दौरे पर शार्दुल ठाकुर धमाकेदार प्रदर्शन कर सकते हैं।

क्यों महत्वपूर्ण है England दौरा

यह दौरा इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि यह इंग्लैंड के खिलाफ आगामी पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला से पहले टीम इंडिया की तैयारी का हिस्सा है। इंडिया ‘ए’ टीम इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो चार दिवसीय मैच खेलेगी और फिर सीनियर भारतीय टीम के साथ एक इंट्रा-स्क्वाड मैच भी खेलेगी।

यहां देखें England के खिलाफ भारत की 18 सदस्यीय टीम

अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, करुण नायर, ध्रुव जुरेल (उप-कप्तान और विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर,  आकाश दीप ,हर्षित राणा, अंशुल कम्बोज, खलील अहमद, ऋतुराज गायकवाड़, सरफराज खान, तुषार देशपांडे, ईशान किशन (विकेटकीपर), मानव सुथार , तनुष कोटियन , मुकेश कुमार, हर्ष दुबे
Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!