Team India: इंडिया और इंग्लैंड के बीच चल रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज अब अपने निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुकी है। 3 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं और इंग्लैंड 2-1 से बढ़त बनाए हुए है। वहीं सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर के ऐतिहासिक ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जा रहा है। यह मैदान भारतीय टीम के लिए अब तक खास नहीं रहा है, क्योंकि इंडिया को ये सीरीज़ बराबरी करने के लिए ये मैच जीतना बेहद जरूरी है। ऐसे में सभी की नजरें जसप्रीत बुमराह पर टिकी हैं, जो इस मैदान पर अपना पहला टेस्ट खेल रहे हैं और शायद इस दौरे का आखिरी भी।
मैनचेस्टर टेस्ट बुमराह का अंतिम मैच
इंडियन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम के सबसे अहम गेंदबाजों में से एक रहे हैं, लेकिन उनकी फिटनेस और वर्कलोड को ध्यान में रखते हुए टीम मैनेजमेंट ने बेहद सोच-समझकर उन्हें रोटेट किया है। जसप्रीत बुमराह ने इस सीरीज में अभी तक 3 टेस्ट मैच खेले हैं — पहला, दूसरा और चौथा। दूसरे टेस्ट में उन्होंने 43 ओवर की लंबी गेंदबाजी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया और सात विकेट चटकाए।
लेकिन इस मैच के बाद साफ हो गया था कि बुमराह को लगातार हर टेस्ट में खिलाना टीम के लिए जोखिम भरा हो सकता है। लिहाज़ा इसी वजह से उन्हें तीसरा टेस्ट (बर्मिंघम) आराम दिया गया और अब ये बात लगभग तय हो गई है कि बुमराह पांचवें और अंतिम टेस्ट से भी बाहर रहेंगे। इसका मतलब ये है कि मैनचेस्टर का टेस्ट मैच इस सीरीज में उनका आखिरी मैच होगा।
सीरीज में बुमराह का प्रदर्शन
बता दे अब तक खेले गए 2 टेस्ट में बुमराह ने 24.08 के औसत से 12 विकेट हासिल किए हैं। लॉर्ड्स में 7 विकेट और लीड्स में भी 5 विकेट लेकर उन्होंने अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया है। हालांकि, नई गेंद से उनका असर उतना नहीं दिखा जितनी उनसे उम्मीद थी। वहीं उन्होंने अब तक 7 बार नई गेंद से गेंदबाजी की, जिसमें 5 बार उन्हें कोई विकेट नहीं मिला।
रिकॉर्ड के बेहद करीब
जसप्रीत बुमराह मैनचेस्टर टेस्ट में अगर सिर्फ एक विकेट भी ले लेते हैं, तो वो इंग्लैंड में 50 टेस्ट विकेट पूरे करने वाले पहले इंडियन तेज गेंदबाज बन जाएंगे। अभी उनके नाम इंग्लैंड की धरती पर 49 विकेट हैं और इस एक विकेट से उन्हें इंडियन क्रिकेट इतिहास में एक खास मुकाम हासिल हो जाएगा।
भारतीय टीम को अलविदा नहीं, पर ब्रेक तय
दरअसल, यह कहना सही नहीं होगा कि बुमराह भारतीय टीम को स्थायी रूप से अलविदा कह रहे हैं। लेकिन यह लगभग तय है कि मैनचेस्टर टेस्ट के बाद वो इस सीरीज के आखिरी मैच से बाहर रहेंगे और फिर कुछ हफ्तों तक आराम करेंगे। इसके बाद उनका फोकस आगामी T20 वर्ल्ड कप और अन्य सीमित ओवरों की सीरीज पर होगा। टीम मैनेजमेंट ने स्पष्ट कर दिया है कि जसप्रीत बुमराह जैसे सीनियर खिलाड़ी को लंबे फॉर्मेट में सिर्फ जरूरत के अनुसार ही इस्तेमाल किया जाएगा।
Also Read : ओवल टेस्ट मैच के लिए 18 सदस्यीय टीम इंडिया की घोषणा, गिल (कप्तान), एन जगदीशन, अंशुल कांबोज, केएल…..