Team India: भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2025-27) के लिए अपना पहला दौरा जून में इंग्लैंड का करना है। इस सीरीज की शुरुआत 20 जून से होगी। सीरीज को शुरु होने में ज्यादा समय शेष नहीं है। सीरीज के लिए बीसीसीआई और कोच गौतम गंभीर खिलाड़ियों के चयन में जुटे हैं।
वहीं एक ऐसा बूढ़ा खिलाड़ी है जोकि टीम (Team India) पर बोझ बनता जा रहा है वह बूढ़ा होने के बाद भी संन्यास का ऐलान नहीं कर रहा है। तो कोच गौतम गंभीर उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज के बाद टीम से बाहर का रास्ता दिखा देंगे। आईए जानते हैं कौन है वो खिलाड़ी-
Team India पर बोझ बन गया है ये बूढ़ा खिलाड़ी
भारतीय टीम (Team India) आज से लगभग डेढ़ महीने बाद इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना होना है। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचो की टेस्ट खेला जाना है। यह सीरीज 20 जून से शुरु होकर 4 अगस्त तक चलेगी।
बता दें सीरीज से पहले ही पूर्व टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा ने क्रिकेट के लंबे फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। रोहित ने तो अपने टेस्ट करियर का अंत कर कर दिया लेकिन भारत में एक खिलाड़ी और मौजूद है जोकि टीम पर बोझ बनता जा रहा है। वह कोई और नहीं बल्कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी हैं। वह उम्र के इस पड़ाव मेंं भी संन्यास का ऐलान नहीं कर रहे हैं।
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बाद कोच गंभीर कर देंगे हमेशा के लिए छुट्टी
मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) अब पूरी तरह से फिट है जिस कारण अब कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्हें इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में मौका दिया जा सकता है। शमी को इंग्लैंड सीरीज में मौका देने का सबसे बड़ा कारण यह भी हो सकता है कि इस सीरीज के लिए टीम को अनुभवी खिलाड़ी की जरूरत है।
लेकिन, इस सीरीज के बाद कोच गौतम गंभीर उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं। इसका सबसे बड़ा कारण शमी की बढ़ती उम्र और फिटनेस है। 34 साल के शमी फिटनेस बीसीसीआई के लिए बड़ा सवाल है। क्योंकि, 2023 वनडे वर्ल्ड कप के दौरान शमी चोटिल हो गए थे उसके बाद लगभग एक साल बाद टीम इंडिया में उनकी वापसी हुई थी।
यह भी पढ़ें: गजब लालच में आया भारत का दिग्गज क्रिकेटर, सरेआम BCCI को दे डाली संन्यास की धमकी
युवाओं को देना चाहेंगे मौका
बता दें शमी को टीम से बाहर करने का सबसे बड़ा कारण यह भी है कि कोच गौतम गंभीर अब टीम इंडिया में युवा खिलाड़ियों को मौका देना चाहेंगे। युवा प्रतिभा उभरकर सामने आ रही है, कोच उन प्रतिभाओं को टीम में मौका देना चाहेंगे। अब टीम में हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, आकाश दीप जैसे खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं, जिनके आगे अब शमी को मौका मिलना मुश्किल है।
कुछ ऐसा रहा है क्रिकेट करियर
अगर मोहम्मद शमी के क्रिकेट करियर की बात की जाए तो उन्होंने कई बार भारत को बीच मजधार में फंसे हुए मैच में जीत दिलाई है। उन्होंने इंटरनेशनल लेवल पर 64 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 229 विकेट चटकाए हैं। साथ ही 208 वनडे मैच में 206 विकेट लिए हैं वहीं 25 टी20 मैच में 27 विकेट लिए हैं।
यह भी पढ़ें: रिपोर्ट्स: शार्दुल ठाकुर को टीम इंडिया में वापसी कराने पर मजबूर हुए गौतम गंभीर, इस सीरीज में मौका देने की मानी बात!