Posted inIndia vs England

विदेशी टूर पर हमेशा टूरिस्ट बन जाता ये खिलाड़ी, अच्छी बैटिंग ना करने की कोच-कप्तान देते सज़ा

Cricketer

Cricketer : भारतीय टीम इंग्लैंड के दौरे पर है और इस दौरे पर टीम में कई दिग्गज खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। इस टीम में जहां कई खिलाड़ियों की एक लंबे समय बाद वापसी हुई है, तो वहीं कुछ खिलाड़ी ऐसे शामिल किए गए हैं, जो सिर्फ टूरिस्ट बनकर विदेशी दौरे पर जाते हैं। ये खिलाड़ी ऐसा है कि बल्लेबाजी ना आने के कारण इस खिलाड़ी को हमेशा कोच और कप्तान सजा दे डालते हैं और दौरे पर तो ले जाते हैं, लेकिन महज एक टूरिस्ट बनाकर।

ये खिलाड़ी हर दौरे पर शामिल लगभग होने की कोशिश करता है, लेकिन जब दौरे में शामिल हो जाता है, तो प्लेइंग 11 में जगह नहीं बना पाता और बेंच पर ही बैठे-बैठे देश वापस लौट जाता है। आइए जानते हैं कि आखिर कौन है वो खिलाड़ी।

कुलदीप को नहीं मिलता मौका

Cricketer

भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर है और अपना आखिरी मुकाबला ओवल में खेलने के लिए तैयार नजर आ रही है। वहीं टीम इंडिया में कुछ बड़े बदलाव भी किए गए हैं। उम्मीद की जा रही है कि ओवल टेस्ट में भी प्लेइंग 11 में बड़े बदलाव किए जा सकते हैं, लेकिन इन सबके बावजूद एक खिलाड़ी टीम में ऐसा है, जो ओवल टेस्ट में भी बेंच पर ही बैठा नजर आएगा।

दरअसल हम बात कर रहे हैं टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव की। कुलदीप यादव को टीम के स्क्वाड में तो जगह मिल गई, लेकिन प्लेइंग 11 में वो अब तक जगह नहीं बना पाए हैं।

बाहरी मैदान में खेले महज़ 4 मुकाबले

अगर हम कुलदीप यादव के टेस्ट करियर को देखें तो उन्होंने टेस्ट में साल 2017 से लेकर साल 2024 तक 13 मुकाबले खेले हैं, लेकिन इनमें से ज्यादातर मुकाबला उन्होंने भारत की जमीन पर खेले हैं। कुलदीप यादव ने घरेलू मैदान में कुल 9 मुकाबले खेले हैं। इन 9 मुकाबलों में उनके नाम 38 विकेट शामिल हैं। घरेलू मुकाबले में उन्होंने 23.39 की औसत से गेंदबाजी की है, उनकी इकोनॉमी 3.67 की रही है।

वहीं बाहरी मुकाबलों में 2017 से लेकर 2022 तक उन्होंने महज़ 4 ही मुकाबले खेले हैं। जिनमें 6 इनिंग में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 18 विकेट चटकाए हैं। बाहरी मैदान पर उनकी औसत 19.55 की रही है और उनकी इकॉनमी 3.29 की रही है।

ये भी पढ़ें: 41 साल की उम्र में धोनी से भी ज्यादा फिट है ये बल्लेबाज, अगर कर ले संन्यास से वापसी, तो IPL की नीलामी में मिल जाएगी 40 करोड़

इंग्लैंड में खेला है एक मुकाबला

कुलदीप यादव ने साल 2018 में इंग्लैंड के मैदान पर मुकाबला खेला था। उन्होंने एक मुकाबले की एक इनिंग में 9 ओवर गेंदबाजी की थी, जिसमें उन्होंने 4.88 की इकोनॉमी से 44 रन दिए थे और उनके खाते एक भी विकेट नहीं आया था।

अगर हम कुलदीप यादव के ओवरऑल टेस्ट करियर को देखें तो उन्होंने अब तक कुल 13 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 24 इनिंग में 3.55 की इकोनॉमी से गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 56 विकेट अपने नाम किए हैं। उनका औसत 22.2 का रहा है।

ये भी पढ़ें: 2 बार का ऑरेंज कैप विनर ड्रॉप, तो 2 बार के पर्पल कैप विनर की वापसी, रोहित की कप्तानी में इन 16 खिलाड़ियों को अफ्रीका ODI सीरीज में मौका

Syed Alamdar Hussain

सय्यद अलमदार हुसैन रिज़वी Sportzwiki में बतौर स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर कार्यरत हैं....

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!