England Test Series: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। आज सीरीज के पहले मैच का आखिरी दिन है। इग्लैंड टीम को जीत के लिए आर्टिकल लिखे जाने तक 300 रनों की आवश्यकता है। भारतीय टीम ने इंग्लैंड को जीत के लिए 371 रनों का टारगेट दिया था।
इस मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 5 शतक जड़े हैं, लेकिन उसके भी टीम में एक ऐसा बल्लेबाज है जोकि इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (England Test Series) में रहने का बिलकुल भी हकदार नहीं है, लेकिन उसके बाद भी मुख्य चयनकर्ता ने उन्हें दूसरा विराट कोहली कहकर टीम में जगह दी थी लेकिन वह लगातार फ्लॉप हो रहे हैं।
England Test Series में रहना डिजर्व नहीं करते थे ये खिलाड़ी
इग्लैंड-भारत के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का आगाज 20 जून से हुआ था और आज पहले टेस्ट का आखिरी दिन है, जिसमें कहना मुश्किल है कि कौन सी टीम बाजी मारेगी? इस पहले टेस्ट मैच में भारत की ओर से धांसू बल्लेबाजी की गई है। इस सीरीज में भारत की पूरी बल्लेबाजी लाइन अप हिट रही, सिवाए एक बल्लेबाज के, वह बल्लेबाज कोई और नहीं बल्कि 8 साल बाद वापसी करने वाले करुण नायर हैं।
यह भी पढ़ें: श्रीलंका ODI सीरीज के लिए टीम का ऐलान, 16 सदस्यीय दल में 5 घातक तेज गेंदबाज शामिल
लगातार हो रहे फ्लॉप
8 साल बाद टीम इंडिया में वापसी करने वाले खिलाड़ी करुण नायर को इंग्लैंड सीरीज में मौका दिया गया है। पहले मैच में करुण नायर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है, लेकिन वह पहले टेस्ट की दोनो पारियों में ही फ्लॉप रहे।
मुख्य चयनकर्ता ने करुण नायर के घरेलू प्रदर्शन से प्रभावित होकर उन्हें टीम में एक बार फिर से वापसी का मौका दिया, लेकिन नायर इस मौका का कोई फायदा नहीं उठा पा रहे हैं। नायर पहली पारी में शून्य पर आउट हो गए थे, वहीं दूसरी पारी में वह महज 20 रन बनाकर बनाकर आउट रहे। नायर की इस पारी से फैंस और मैनेजमेंट काफी निराश हैं।
20 दिन पहले जड़ा था दोहरा शतक
करुण नायर मौजूदा सीरीज में फ्लॉप हो रहे हैं। लेकिन उन्होंने 20 दिन पहले ही दोहरा शतक जड़ा था। बता दें इस सीरीज से पहले करुण नायर को इंडिया ए की टीम में शामिल किया गया था। उसमें उन्होंने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ पहले ही मैच में दोहरा शतक जड़ा था। नायर की उस पारी को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था कि अहम सीरीज में भी नायर के बल्ले से धांसू पारी देखने को मिलेगी, लेकिन अफसोस ऐसा कुछ नहीं हुआ।
कुछ ऐसा रहा टेस्ट करियर
अगर करुण नायर की बात की जाए तो करुण नायर ने साल 2016 में ही टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था और वह 2017 में टीम से बाहर भी चले गए थे। उस दौरान उन्होंने महज 6 मैच खेला था। जिसमें उन्होंने 374 रन बनाए थे। बता दें उसमें भी वह केवल एक ही पारी में हिट हुए थे, जिसमें उन्होंने तिहरा शतक जड़ते हुए 303 रन पर नाबाद थे।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत को लगातार दूसरा शतक जड़ते ही ICC ने दे डाली भयंकर सजा, सुनकर कांप उठेगी खिलाड़ियों की रूह