CSK : टीम इंडिया में जगह बना पाना हर किसी के बस की बात नहीं होती, लेकिन अगर किसी खिलाड़ी को मौका मिल भी जाए तो उस जगह को बरकरार रख पाना सबसे ज़्यादा मुश्किल होता है। कई खिलाड़ी ऐसे होते हैं जो टीम में डेब्यू तो कर लेते हैं, लेकिन ज़्यादा समय तक टीम का हिस्सा नहीं बन पाते। ऐसा ही एक खिलाड़ी है चेन्नई सुपर किंग्स का, जिसे कोच गौतम गंभीर ने मौका तो दिया, लेकिन एक ही मुकाबले के बाद टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया।
इस खिलाड़ी ने मैदान पर अपना सब कुछ झोंक दिया, लेकिन कोच गंभीर को अपनी काबिलियत उस तरह से साबित नहीं कर पाया, जैसा कि वह चाहते थे। अब सवाल उठ रहा है कि आखिर कौन है वह खिलाड़ी जिसे गंभीर ने किया ‘टाटा बाय-बाय’?
अंशुल कम्बोज को नहीं मिली जगह
भारतीय टीम इस वक्त इंग्लैंड के दौरे पर है और अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला ओवल के मैदान पर खेल रही है। इसी बीच टीम इंडिया में एक ऐसा खिलाड़ी शामिल किया गया था जो चेन्नई सुपर किंग्स (CSK ) का हिस्सा है। लेकिन डेब्यू के बाद ही उसे टीम से बाहर कर दिया गया। दरअसल, हम बात कर रहे हैं टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज़ अंशुल कंबोज की।
अंशुल कंबोज चेन्नई सुपर किंग्स (CSK ) की ओर से आईपीएल में खेलते हैं और हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने डेब्यू भी किया था। लेकिन इसके बाद ओवल के मुक़ाबले में उन्हें टीम इंडिया में जगह नहीं मिला।
कैसा रहा था मैनचेस्टर का हाल
अंशुल कंबोज ने इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में खेले गए मुकाबले में डेब्यू किया था, लेकिन इस मुकाबले में वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। मैनचेस्टर में भारतीय टीम की पहली इनिंग में उन्हें गेंदबाज़ी का मौका मिला, लेकिन वह प्रभावित नहीं कर सके।
अंशुल ने कुल 18 ओवर डाले, जिसमें उन्होंने 4.94 की इकोनॉमी से 89 रन दिए और सिर्फ एक विकेट हासिल कर सके। उन्होंने इंग्लैंड के बल्लेबाज़ बेन डकेट को आउट किया था। इस एक मुक़ाबले के बाद उन्हें एक भी विकेट हाथ नहीं लगा. एयर वो टीम इंडिया के लिए महज़ एक ही इनिंग का मुक़ाबला खेल पाए.
ये भी पढ़ें : रोहित (कप्तान), केएल, बुमराह, कोहली, गिल…. इंग्लैंड से ODI के लिए सबसे मजबूत 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने
कैसे हैं अंशुल कंबोज के आंकड़ें
अगर अंशुल कंबोज के फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक कुल 25 फर्स्ट क्लास मुकाबले खेले हैं। 42 पारियों में गेंदबाज़ी करते हुए उन्होंने 3.15 की इकोनॉमी रेट से कुल 80 विकेट चटकाए हैं। उनका गेंदबाज़ी औसत 23.71 का है। वहीं, बल्लेबाज़ी में भी अंशुल कंबोज ने ठीक-ठाक प्रदर्शन किया है। उन्होंने 35 पारियों में 15.67 की औसत से 486 रन बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 51* रन नाबाद रहा है।
ये भी पढ़ें : IND vs ENG 5th Test 4th Day Highlights: रूट-ब्रुक के शतक के बाद कृष्णा ने कराई भारत की वापसी, गेंदबाजों भरोसे सीरीज ड्रा की आस