भारतीय क्रिकेट टीम के कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) इस वक्त इंग्लैंड दौरे के लिए खुद को तैयार कर रहे हैं। इस दौरे पर भारतीय टीम को 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए मैनेजमेंट के द्वारा खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट कर लिया गया है और जल्द से जल्द स्क्वाड का भी ऐलान किया जाएगा। सभी समर्थक इस खबर को सुनने के बाद बेहद ही खुश नजर आए हैं।
कहा जा रहा है कि, कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के द्वारा इस सीरीज के लिए जिन खिलाड़ियों को चुना गया है उनमें से कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो लंबे समय से भारतीय टीम के साथ जुड़े हुए हैं। वहीं दूसरी तरफ कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जिनका प्रदर्शन कुछ ठीक नहीं है। इसी बीच यह कहा जा रहा है कि, कोच गंभीर के द्वारा भारतीय टीम में एक ऐसे खिलाड़ी को शामिल नहीं किया जाएगा जिसने घरेलू क्रिकेट में लगातार बेहतरीन खेल दिखाया है।
Gautam Gambhir नहीं चाहते हैं इस खिलाड़ी का हो टेस्ट में डेब्यू

भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के बारे में कहा जा रहा है कि, इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ये एक बेहतरीन खिलाड़ी को स्क्वाड का हिस्सा नहीं बनाएंगे। ये विकेटकीपर और कोई नहीं बल्कि भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी संजू सैमसन हैं। संजू सैमसन का टी20 में प्रदर्शन किसी से भी छिपा नहीं है लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि, प्रथम श्रेणी क्रिकेट में ये बेहतरीन नहीं कर रहे हैं। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में केरल के लिए खेलते हुए इन्होंने कई ऐतिहासिक पारियां खेली हैं। हालांकि इसके बावजूद भी अभी तक इन्हें टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम का नेतृत्व करने का मौका नहीं मिल पाया है।
टी20 में धमाल मचा रहे हैं संजू सैमसन
भारतीय टीम के बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को पिछले कुछ समय से टी20 क्रिकेट में लगातार मौके दिए जा रहे हैं। कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इन्हें बैक किया और महज कुछ मैचों के अंदर ही इन्होंने 3 शतकीय पारियां खेल दीं। संजू सैमसन के बारे में कहा जा रहा है कि, अगर इन्हें मैनेजमेंट के द्वारा लगातार सपोर्ट नहीं किया जाता तो इनका करियर समाप्त हो सकता था। हालांकि अभी तक इन्हें ओडीआई में मौके नहीं दिए गए हैं और उम्मीद लगाई जा रही है कि, इन्हें जल्द ही ओडीआई में भी मौके दिए जाएंगे।
इस प्रकार का रहा है प्रथम श्रेणी करियर
अगर बात करें भारतीय टीम के बेहतरीन खिलाड़ी संजू सैमसन के प्रथम श्रेणी करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक करियर में खेले गए कुल 65 प्रथम श्रेणी मैचों की 107 पारियों में 39.12 की औसत से 3834 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 11 मर्तबा शतकीय और 16 मर्तबा अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में इनका सर्वाधिक स्कोर 211 रन है।