Posted inIndia vs England

टीम इंडिया पर अब बोझ बनता जा रहा हैं ये खिलाड़ी, कोच गंभीर भी कर रहे अब इसे बाहर करने की प्लानिंग

Team India
भारत (Team India) को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इसके लिए सेलेक्शन प्रोसेस की जल्दी ही शुरुआत होने वाली है। इस सीरीज पर कुछ युवा खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका मिल सकता है तो वहीं दूसरी तरफ टीम (Team India) पर बोझ बनते खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। इस लिस्ट में टीम इंडिया (Team India) के एक धाकड़ गेंदबाज का नाम शामिल है। रिपोर्ट्स आ रही हैं कि कोच गंभीर उन्हें बाहर करने की प्लानिंग कर रहे हैं। चलिए जानते हैं कौन है वो खिलाड़ी।

कौन है ये खिलाड़ी

Team India
हम यहां जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं उसका नाम मोहम्मद शमी है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मोहम्मद शमी को इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम (Team India) से बाहर किया जा सकता है। ऐसी खबरें आ रही है कि मोहम्मद शमी की जगह जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा को पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला में शामिल किया जा सकता है।

Team India से मोहम्मद शमी को ड्रॉप किए जाने के पीछे हो सकते हैं ये कारण

फिटनेस

शमी पिछले कुछ समय से चोटों से जूझ रहे हैं। उन्होंने 2023 वनडे विश्व कप के बाद से कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है। हालांकि उन्होंने घरेलू टी20 सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में वापसी की, लेकिन उनकी मैच फिटनेस को लेकर अभी भी संदेह है। कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि वह ट्रेनिंग सत्रों में भी लय में नहीं दिख रहे हैं।

आईपीएल 2025 में प्रदर्शन

आईपीएल 2025 में शमी का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। उन्होंने 9 मैचों में सिर्फ 6 विकेट लिए हैं और उनकी इकॉनमी 11 से ऊपर रही है। हालांकि टेस्ट क्रिकेट में चयन के लिए आईपीएल प्रदर्शन को आमतौर पर महत्व नहीं दिया जाता है, लेकिन उनकी मौजूदा फॉर्म चिंता का विषय हो सकती है।

इंग्लैंड में रिकॉर्ड

शमी का इंग्लैंड में टेस्ट रिकॉर्ड बहुत अच्छा नहीं है। उन्होंने 14 टेस्ट मैचों में 40.50 की औसत से 42 विकेट लिए हैं और एक भी पांच विकेट हॉल नहीं लिया है।
Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!