Shubman Gill: भारतीय टीम (Team India) एजबेस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच खेल रही है। इस मैच में भारतीय टीम पहले मैच की हार का बदला ले सकती है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योकि मौजूदा समय में भारतीय टीम तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 244 रनों के लीड पर थी। इस मैच में भारतीय बल्लेबाजी हिट रही, लेकिन एक गेंदबाज है जिसने काफी निराश किया।
अगर प्रदर्शन के आधार पर बात की जाए तो वह काउंटी क्रिकेट खेलने के लायक तक नहीं हैं लेकिन केवल कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) का दोस्त होने के कारण उन्हें दोनो टेस्ट मैच में मौका दिया गया है। अगर वह कप्तान गिल के दोस्त नहीं होते तो उन्हें इसमें खेलने का मौका ही नहीं मिलता। आईए विस्तान में जानते हैं उस खिलाड़ी के बारे में-
कप्तान Shubman Gill की दोस्ती के कारण मिली जगह
दरअसल यहां पर हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि शुभमन गिल के दोस्त तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा हैं। बता दें शुभमन गिल (Shubman Gill) और प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) आईपीएल में एक ही टीम गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हैं। इस कारण दोनों में काफी अच्छी बॉन्डिंग है।
उसी दोस्ती के कारण प्रसिद्ध कृष्णा इंगलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में खेलने का मौका दिया गया, लेकिन उनकी गेंदबाजी इस मैच के लिए कारगर नहीं रही। अगर प्रदर्शन के आधार पर जगह मिलती तो प्रसिद्ध को इस मैच में खेलने का मौका बिल्कुल भी नहीं मिलता।
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया का बांग्लादेश दौरा हुआ कैंसिल, सीधे इस डेट को टीम इंडिया की जर्सी में खेलेंगे रोहित-विराट
लगातार हो रहे फ्लॉप
प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया था जिस कारण बीसीसीआई ने उन्हें इस सीरीज में भर्ती किया था लेकिन वह अपनी उस गेंदबाजी का प्रभाव इस सीरीज में डाल पा रहे हैं। वह इंग्लिश टीम के बल्लेबाजों पर बदाव बनाने के बजाए उन रन लुटा रहे हैं।
लीड्स और एजबेस्टन दोनो ही मैच में सबसे ज्यादा रन प्रसिद्ध कृष्णा ने ही दिए हैं। उन्होंने सबसे ज्यादा इकॉनमी से गेंदाबाजी की है। भले ही लीड्स टेस्ट में प्रसिद्ध कृष्णा ने विकेट चटकाए लेकिन जब तक उन्होंने विकेट लिए तब मैच भारत की पहुंच से काफी दूर निकल चुका था और वहीं इस मैच की पहली पारी में कृष्णा को एक ओवर में 23 रन पड़े। बता दें प्रसिद्ध कृष्णा ने पहले मैच में लगभग 6.10 की इकॉनमी से 5 विकेट चटकाए वहीं दूसरे मैच की पहली पारी में उनके हिस्से एक भी विकेट नहीं आया।
Prasidh Krishna का क्रिकेट करियर
तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) के क्रिकेट करियर की बात की जाए तो उन्होंने अपने करियर में 4 टेस्ट मैच खेले हैं जिनकी 7 पारियों में उन्होंने 13 विकेट चटकाए हैं। वही वनडे की बात की जाए तो कृष्णा ने 17 वनडे मैच में 29 विकेट अपने नाम किया है। अंत में टी20 फॉर्मेट में एक नजर डाले तो उन्होंने 5 टी20 मैच में 8 विकेट झटके हैं।
यह भी पढ़ें: 10 तारीख से होने वाले टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय दल का ऐलान, दिल्ली कैपिटल्स के स्टार गेंदबाज का हुआ टीम में कमबैक