Shubman Gill: भारत इंग्लैंड टेस्ट (IND vs ENG) सीरीज का दूसरे टेस्ट मैच एजबेस्टन में शुरु हो चुका है। जिसमें मेजबान टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट के नुकसान पर 310 रन बनाए थे।
इस मैच के लिए कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने प्लेइंग इलेवन में एक ऐसे खिलाड़ी को जगह दी है जोकि रणजी टीम में खेलने का हकदार नहीं है लेकिन उसके बाद उन्हें इस मैच में खेलने का मौका दिया गया है। केवल कप्तान गिल से दोस्ती के कारण उन्हें यह अवसर दिया गया है। तो आइए जानते हैं कौन है वो खिलाड़ी?
एजबेस्टन टेस्ट में मिला मौका
यहां पर हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) के दोस्त और ऑलराडर वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) हैं। सुंदर पहले टेस्ट मैच में प्लेइंग का हिस्सा नहीं थे। इस मैच के लिए भारतीय टीम में 3 बड़े बदलाव किए गए हैं।
एक बार फिर से स्पिनर कुलदीप यादव को मौका नहीं मिला और सुंदर को बुलाया गया है। अगर प्रदर्शन के आधार पर बात की जाए तो सुदंर प्लेइंग में आने के हकदार नहीं थे। दरअसल ऐसा इसलिए भी क्योंकि वाशिंगटन सुंदर गिल के साथ आईपीएल में गुजरात टाइटंस की ओर से ही खेलते हैं।
Indian cricket picked Washington Sundar in place of Kuldeep Yadav thinking that they need only batsmen to win a test match: pic.twitter.com/2JN75ymy2w
— Shubham Bhatt (@Shubharcasm) July 2, 2025
पिछले कुछ समय से हो रहे फ्लॉप
स्पिनर वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) पिछले कुछ समय से फ्लॉप हो रहे हैं। कुछ एक्सपर्ट भी सुदंर को प्लेइंग में जगह मिलने पर सवाल खड़े कर रहे हैं।
बता दें सुंदर को इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका मिला था जिसमें वह अपना जादू बिखेरने में असफल रहे थे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 पारियों में महज 114 रन बनाए थे इसके साथ ही 3 पारियों में उन्होंने गेंदबाजी भी की थी। जिसमें उनको एक भी सफलता नहीं मिली थी।
यह भी पढ़ें: श्रीलंका ODI सीरीज के लिए बोर्ड ने 16 सदस्यीय टीम का किया ऐलान, IPL 2025 में अनसोल्ड होने वाला बना कप्तान
इंग्लैंड के खिलाफ सुंदर का प्रदर्शन
अगर इग्लैंड के खिलाफ वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) के प्रदर्शन की बात की जाए तो उन्होंने इंग्लिश टीम के खिलाफ केवल 4 ही मैच खेले हैं जिनकी 5 पारियों में उन्होंने 65.00 की औसत से 130 रन देकर केवल 2 विकेट ही चटकाए हैं।
वहीं अगर बल्लेबाजी की बात की जाए तो उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 4 मैचों की 4 पारियों में 181 रन बनाए हैं। इन आंकड़ो के कारण अब वाशिंगटन सुदंर सवालों के घेरे में हैं। अगर वह इस मैच में प्रदर्शन करने में नाकाम होते हैं तो अगले मैच में गिल से दोस्ती भी उन्हें प्लेइंग में मौका नहीं दिला पाएगी।
वाशिंगटन सुंदर का क्रिकेट करियर
अगर वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने टेस्ट फॉर्मेट में 9 मैच खेले हैं जिनकी 16 पारियों में उन्होंने 25 विकेट चटकाए और 468 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने वनडे क्रिकेट में 23 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 24 विकेट अपने नाम किए और 329 रन बनाए हैं। अब टी20 के आंकड़ो पर नजर डाले तो उन्होंने 54 टी20 मैच में 48 विकेट झटके हैं और 193 रन बनाए।
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के लिए प्लेइंग 11 में खेलने लायक नहीं है ये 3 खिलाड़ी, कप्तान गिल की जिद्द पर मिल रहा मौका