Gautam Gambhir : टीम इंडिया इस वक्त इंग्लैंड दौरे पर है. इस दौरे पर टीम इंडिया को कई बड़े मुकाबले खेलने हैं. इस दौरे पर टीम को कुल 5 टेस्ट मुकाबले खेलने हैं. टीम इंडिया ने अपना पहला मुकाबला लीड्स के मैदान में गंवा दिया है. लीड्स में टीम इंडिया को पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा.
वहीं लीड्स में मिली हार के बाद टीम इंडिया पर कई तरह के सवाल खड़े होने लगे. ऐसा कहा जाने लगा कि इस टीम में एक खिलाड़ी ऐसा है जो नेपाल से भी क्रिकेट खेलने लायक नहीं है. लेकिन फिर भी गंभीर (Gautam Gambhir) का फेवरेट होने के कारण इस खिलाड़ी को टीम इंडिया में जगह दी गई है. आइए आपको बताते हैं कौन है वो खिलाड़ी.
Gautam Gambhir का पसंदीद है ये खिलाड़ी तभी मिल रही जगह
टीम इंडिया को पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. लीड्स में टीम को करारी शिकस्त हाथ लगी. लीड्स के मैदान में टीम इंडिया को 5 विकेट से हरना पड़ा. वहीं इसके बाद एक खिलाड़ी पर लोग जम कर बरसने लगे. ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा हैं.
दरअसल कृष्णा ने लीड्स के मैदान में बेहद निराश करने वाला प्रदर्शन किया. उनके इस प्रदर्शन को देख कर सभी नाखुश हो गए. जिसके बाद ये कहा जाने लगा कि ये खिलाड़ी नेपाल से भी खेलने के लायक नहीं है.
ये भी पढ़ें: PSL से प्रेम करने वाले वाले खिलाडी पर मेहरबान हुई दिल्ली कैपिटल्स की फ्रेंचाइजी, नियुक्त किया टीम का कप्तान
कैसा था लीड्स में कृष्णा का प्रदर्शन?
अगर हम लीड्स में प्रसिद्ध कृष्ण के प्रदर्शन की बात करे तो प्रसिद्ध कृष्णा ने लीड्स में हुए पहले मुकाबले में निराश किया. उन्होंने पहले इनिंग में प्रसिद्ध कृष्णा ने 20 ओवर फेंके थे. जिसमें उन्होंने 6.40 की इकॉनमी से 128 रन दिए थे. उनके नाम 3 विकेट भी रहा था.
वहीं दूसरे इनिंग में प्रसिद्ध कृष्णा ने कुल 15 ओवर फेंके थे. जिसमें उन्होंने 6.10 की इकॉनमी से 92 रन दिए थे और उनके नाम 2 विकेट रहा था.
कैसा है टेस्ट में कृष्णा का आंकड़ा?
बता दें प्रसिद्ध कृष्ण के पास टेस्ट क्रिकेट का कुछ खास अनुभव नहीं है. कृष्णा ने साल 2023 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ डेब्यू किया था. उन्होंने टीम के लिए अब तक कुल 4 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने कुल 7 इनिंग में गेंद फेंकते हुए 5.07 की औसत से 13 विकेट हासिल किए हैं. उनका औसत 35.15 का रहा है. उनका स्ट्राइक रेट 41.5 का रहा है.