Posted inIndia vs England

पाकिस्तान के घरेलू क्रिकेट में भी खेलने लायक नहीं है ये खिलाड़ी, लेकिन गंभीर की जिद्द से खेल गया लॉर्ड्स टेस्ट

Lord's Test
Lord's Test

लॉर्ड्स टेस्ट (Lord’s Test): इंग्लैंड और भारत के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स के मैदान में 10 जुलाई से खेला जा रहा है। यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए महत्वपूर्ण है और जो भी टीम इस मुकाबले को अपने नाम करने में सफल होगी उस टीम की बढ़त इस सीरीज में 2-1 की हो जाएगी। लॉर्ड्स टेस्ट (Lord’s Test) में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।

लॉर्ड्स टेस्ट (Lord’s Test) के लिए कोच गौतम गंभीर के द्वारा जिस प्लेइंग 11 का चुनाव किया गया है उस खिलाड़ी ने अभी तक सीरीज में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है। इस खिलाड़ी के बारे में यह कहा जा रहा है कि, इसकी मौजूदा फॉर्म में तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के द्वारा इसे डोमेस्टिक न खेलने दिया जाए और ये भारतीय टीम के लिए लॉर्ड्स टेस्ट (Lord’s Test) खेल रहा है।

Lord’s Test में मिला इस फ्लॉप खिलाड़ी को मौका

This player is not even fit to play in Pakistan's domestic cricket, but he played in Lord's Test due to Gambhir's insistence
This player is not even fit to play in Pakistan’s domestic cricket, but he played in Lord’s Test due to Gambhir’s insistence

लॉर्ड्स टेस्ट (Lord’s Test) के लिए टीम इंडिया की मैनेजमेंट के द्वारा जिस प्लेइंग 11 का ऐलान किया गया है उसमें एक फ्लॉप खिलाड़ी को भी चुना गया है और अब इस खिलाड़ी के चयन के ऊपर लगातार सवाल खड़े किए जा रहे हैं। यह फ्लॉप खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि 8 सालों के बाद भारतीय टेस्ट टीम में वापसी करने वाले मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज करुण नायर हैं।

आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, करुण नायर को इस सीरीज के सभी मैचों की प्लेइंग 11 में शामिल किया गया और सभी मुकाबलों में इन्होंने बल्लेबाजी करते हुए अपने फैंस को निराश किया है। अभी तक करुण नायर ने कुल 5 पारियों में बल्लेबाजी की है और इस दौरान इन्होंने एक भी बार 50 रनों के आकड़े को पार नहीं किया है।

इसे भी पढ़ें – सीरीज के बीच बदली गई 16 सदस्यीय स्क्वाड, बिना एक भी टेस्ट खेले दो खिलाड़ियों को मिली टीम में एंट्री

बेहद ही निराशाजनक है करुण नायर का प्रदर्शन

करुण नायर को भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा 8 सालों के बाद टेस्ट टीम में मौका दिया गया है लेकिन वापसी के बाद इन्होंने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है। इस सीरीज में इन्होंने कुल 5 पारियों में बल्लेबाजी की है और इस दौरान इन्होंने 3 मैचों की 5 पारियों में बैटिंग करते हुए 23.40 की साधारण सी औसत से कुल 117 रन बनाए हैं।

इस दौरान इनका सर्वाधिक स्कोर 40 रन रहा है जो इन्होंने लॉर्ड्स टेस्ट (Lord’s Test) की पहली पारी में खेली थी। इनके बारे में कहा जा रहा है कि, मैनेजमेंट के द्वारा अब इन्हें भारतीय टीम से ड्रॉप कर देना चाहिए और इनकी जगह पर दूसरे खिलाड़ी को मौका देना चाहिए।

ईश्वरन को मिलना चाहिए मौका

करुण नायर की बल्लेबाजी को देखने के बाद कहा जा रहा है कि, इन्हें अब ड्रॉप कर देना चाहिए और इनकी जगह पर दूसरे खिलाड़ी को मौका देना चाहिए। अगर करुण अगले दोनों ही मुकाबलों की प्लेइंग 11 से बाहर होते हैं तो फिर इनकी जगह पर अभिमन्यु ईश्वरन को मौका दिया जा सकता है।

आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, अभिमन्यु ने अभी तक भारतीय टीम के लिए टेस्ट में डेब्यू नहीं किया है। इनका प्रथम श्रेणी में रिकॉर्ड बेहद ही शानदार है। इन्होंने 103 मैचों की 177 पारियों में 48.70 की औसत और 27 शतक व 31 अर्धशतक की मदद से 7841 रन बनाए हैं।

इसे भी पढ़ें – ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए BCCI ने चुनी 15 सदस्यीय टीम इंडिया, 2 ऑलराउंडर्स को चुना कप्तान-उपकप्तान

Adarsh Kumar Tiwari

कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करते-करते दिमाग हैंग सा हो गया था और उसके बाद राहत मिली...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!