Test : टीम इंडिया इस वक़्त इंग्लैंड के दौरे पर है इस दौरे पर टीम इंडिया को पांच टेस्ट मुक़ाबले खेलने हैं. इन टेस्ट मुकबलों के लिए टीम इंडिया की घोषणा हो गयी है. इंग्लैंड और भारत दोनों ही टीम ने एक एक मुक़ाबला जीत लिया है. भारत में लीड्स के मुक़ाबले में टीम इंडिया को हार मिली वहीं इसके बाद एजबेस्टन में टीम इंडिया को जीत मिली.
वहीं इन सभी के बीच टीम के स्क्वाड में एक खिलाड़ी ऐसा है जो सिर्फ कोच और कप्तान का लाडला है जिसके वजह से ही उसे टीम इंडिया में जगह दी गयी है. आइये आपको बताते हैं की कौन है वो खिलाड़ी जो टीम में शामिल तो है लेकिन बस कोच और कप्तान की मेहरबानी से.
इस खिलाड़ी पर है कोच कप्तान का करम
टीम इंडिया और टीम इंग्लैंड दोनों ही टीम का ऐलान पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए कर दिया है. इस टेस्ट मुक़ाबले के लिए इंग्लैंड ने जिस टीम स्क्वाड का ऐलान किया है जिसमें एक ऐसे खिलाड़ी को शामिल किया गया है जिसपर बस कोच और कप्तान की मेहरबानी है. ये खिलाड़ी सिर्फ स्क्वॉड में ही नहीं प्लेइंग 11 में भी जगह पा गया.
दरअसल हम बात कर रहे हैं इंग्लैंड के गेंदबाज़ शोएब बशीर की. शोएब बशीर इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाज़ है. उन्हें टीम इंडिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए जगह दी गयी है. सिर्फ स्क्वाड ही नहीं उन्हें प्लेइंग 11 में भी जगह दी गयी. उन्हें लीड्स और एजबेस्टन दोनों ही टेस्ट मुक़ाबले में जगह दी गयी है.
इस खिलाड़ी ने किया शर्मनाक प्रदर्शन
टीम इंडिया के खिलाफ टेस्ट मुक़ाबले के लिए इंग्लैंड ने जिस टीम का ऐलान किया है इस टीम में स्पिन गेंदबाज़ी की ज़िम्मेदारी शोएब बशीर के हाथों में सौंपी गयी है, लेकिन शोएब के अगर आंकड़ों को हम देखीं तो शोएब ने टीम इंडिया के खिलाफ कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं किया है. उनकी इकॉनमी बेहद ख़राब रही है.
इसके साथ ही उनका स्ट्राइक रेट भी बेहद अच्छा नहीं है. इंग्लैंड के खिलाफ न गेंदबाज़ी और न ही बल्लेबाज़ी से उन्होंने कुछ ख़ास प्रदर्शन किया है. शोएब एक डिफेंसिव गेंदबाज़ हैं इंग्लैंड को डिफेंसिव गेंदबाज़ की बजाये अटैकिंग गेंदबाज़ की ज़रूरत है. इसके साथ ही शोएब बल्ले से बिलकुल भी प्रदर्शन नहीं कर पाए.
ये भी पढ़ें : ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज में टीम इंडिया के लिए धमाल मचाएंगे ये 15 खिलाड़ी, रोहित कप्तान, गिल उपकप्तान
भारत के खिलाफ कैसे रहे बशीर के आंकड़ें
अगर दोनों मुक़ाबले में उनके प्रदर्शन को देखें तो शोएब ने लीड्स के मुक़ाबले में पहले इनिंग में 27 ओवर फेंके उन्होंने 3.70 की इकॉनमी से पहले इनिंग में 1 विकेट ही हासिल किया. वहीं लीड्स के दूसरे मुक़ाबले में उन्होंने 22 ओवर फेंके हैं. उन्होंने इस दौरान 4.10 की इकॉनमी से गेंदबाज़ी करते हुए महज़ 2 विकेट हासिल किये.
वहीं एजबेस्टन में भी उनका प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा. एजबेस्टन में उन्होंने पहले इनिंग में 45 ओवर फेंके 3.70 की इकॉनमी से 3 विकेट लेते हुए 167 रन दिए. वहीं दूसरे इनिंग में उन्होंने 26 ओवर में 4.60 की इकॉनमी से 2 विकेट ही लिए उन्होंने 26 ओवर में 119 रन दिए.
कैसे हैं शोएब के टेस्ट आंकड़ें
अगर हम शोएब बशीर के टेस्ट आंकड़ों पर नज़र डाले तो शोएब बशीर ने अबतक कुल 18 टेस्ट मुक़ाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 31 इनिंग में गेंदबाज़ी करते हुए 66 विकेट हासिल किये है. उन्होंने 3.80 की इकॉनमी से गेंदबाज़ी की है. गेंदबाज़ी में उनका औसत 39.19 का रहा है. इसके साथ ही उनका स्ट्राइक रेट 61.7 का है.
ये भी पढ़ें : सितंबर में 3 वनडे के लिए भारत आ रही ऑस्ट्रेलियाई टीम, 16 सदस्यीय दल में वैभव-आयुष-प्रभसिमरन जैसे युवाओं को मौका