Posted inIndia vs England

रणजी खेलने लायक नहीं है ये खिलाड़ी, लेकिन IPL में खराब प्रदर्शन के बाद अब कोच गंभीर लेकर जा रहे इंग्लैंड

This player is not fit to play Ranji, but after a bad performance in IPL, coach Gambhir is taking him to England

India vs England Test Series: इंडियन क्रिकेट टीम को आईपीएल 2025 (IPL 2025) की समाप्ति के तुरंत बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। यह टेस्ट सीरीज इंग्लैंड में खेली जाएगी। इसके लिए बीसीसीआई (BCCI) टीम इंडिया (Team India) का ऐलान आईपीएल के लास्ट वीक में कर सकती है।

इस टीम में हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के कहने पर एक ऐसे खिलाड़ी को भी मौका दिया जा सकता है, जो आईपीएल 2025 में पूरी तरह से फ्लॉप रहा है और उसे फैंस रणजी ट्रॉफी में खेलने लायक भी नहीं समझते हैं।

इस खिलाड़ी को रणजी खेलने लायक नहीं समझते हैं फैंस

indian test team

दरअसल, जिस खिलाड़ी को फैंस रणजी टॉफी में भी खेलने के लायक नहीं समझते हैं वह कोई और नहीं बल्कि ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) हैं। भारत के युवा विकेटकीपर बल्लेबाजों में शुमार ध्रुव जुरेल आईपीएल सीजन 18 यानी आईपीएल 2025 में अब तक पूरी तरह से फ्लॉप रहे हैं। अधिकतर मैचों में वह अपनी टीम को आसान सिचुएशन में भी जीत नहीं दिला सके हैं। यही कारण है कि फैंस उनपर काफी गुस्सा हैं। लेकिन जानकारी के मुताबिक उन्हें भी टेस्ट टीम का हिस्सा बनाया जा सकता है।

ध्रुव जुरेल को बनाया जा सकता है टेस्ट टीम का हिस्सा

मालूम हो कि बीते साल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने के बाद से ही ध्रुव जुरेल को लगातार इंडियन टेस्ट टीम का हिस्सा बनाए रखा गया है। ऐसे में बीसीसीआई उन्हें एक बार फिर इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (England Test Series) के लिए टीम में चुन सकती है। हालांकि उनके हालियां फॉर्म को देखते हुए उन्हें इंडियन टेस्ट टीम की ओर से खेलना का मौका नहीं देना चाहिए।

यह भी पढ़ें: PBKS vs DC मैच रद्द होते ही पूरी तरह पलटा IPL 2025 पॉइंट्स टेबल, इन 5 टीमों के लिए खत्म हुआ प्लेऑफ का सफर

कुछ ऐसा है ध्रुव जुरेल का आईपीएल 2025 में प्रदर्शन

ध्रुव जुरेल ने राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए आईपीएल 2025 में अब तक 12 मैचों की 11 पारियों में 31.13 की औसत से 146.47 के स्ट्राइक रेट के साथ 249 रन बनाए हैं। इस सीजन उन्होंने महज एक बार 50 रन का आंकड़ा पार किया है और उसमें भी आरआर को हार मिली थी। जुरेल कई मैचों में लास्ट समय पर टारगेट नहीं चेस कर सके हैं, जिस वजह से टीम को हार मिली है। हालांकि सिर्फ आईपीएल में ही नहीं बल्कि लास्ट टाइम वह टेस्ट में भी फ्लॉप हुए थे।

टेस्ट में भी फ्लॉप हुए थे ध्रुव जुरेल

ध्रुव जुरेल को आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट में खेलने का मौका मिला था। उस दौरान दो पारियों में उन्होंने 12 रन बनाए थे। पहली पारी में उन्होंने 11 और दूसरी पारी में 1 रन बनाया था। उन्होंने अब तक 6 टेस्ट पारियों में महज एक बार 50 रन का आंकड़ा पार किया है। उनके नाम 4 टेस्ट की 6 पारियों में 202 रन दर्ज हैं। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 90 रनों का रहा है।

जल्द हो सकता है टीम का ऐलान

बताते चलें कि भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इसके लिए बीसीसीआई टीम का ऐलान बहुत जल्द कर सकती है। जानकारी के मुताबिक आईपीएल 2025 की समाप्ति से पहले ही इसका ऐलान किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा के संन्यास के साथ ही इंग्लैंड सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, ये खिलाड़ी होंगे लंदन रवाना

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!