Team India Playing 11 For Oval Test: भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का अंतिम टेस्ट मैच शुरू हो गया है। इस मैच में इंग्लिश टीम टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी कर रही है।
इस मैच के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन भी सामने आ गई है और इस प्लेइंग 11 में हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने अपनी जिद्द पर एक ऐसे खिलाड़ी को मौका दे दिया है, जिसे लोग रणजी क्रिकेट खेलने लायक भी नहीं समझते हैं। तो आइए जानते हैं कि कौन है वह खिलाड़ी, जिसके 11 में शामिल होने पर फैंस नाराज हो गए हैं।
इन-इन खिलाड़ियों को मिला है प्लेइंग 11 में मौका
ओवल टेस्ट (Oval Test) के लिए भारत की प्लेइंग 11 में लास्ट मैच की प्लेइंग 11 से काफी बदलाव है। इस मैच से जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, अंशुल कम्बोज और ऋषभ पंत बाहर हो गए हैं। इनकी जगह प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल, आकाश दीप और करुण नायर को मौका मिला है। बाकि यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साईं सुदर्शन, शुभमन गिल, रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर और मोहम्मद सिराज एक बार फिर प्लेइंग 11 में शामिल हैं।
🚨 Toss and Team Update 🚨
England win the toss in the 5th Test and elect to field.
A look at #TeamIndia‘s Playing XI for the 5th and Final Test 👌👌
Updates ▶️ https://t.co/Tc2xpWNayE#ENGvIND pic.twitter.com/fxzEfXEzLA
— BCCI (@BCCI) July 31, 2025
इस खिलाड़ी के प्लेइंग 11 में शामिल होने पर बौखलाए फैंस
दरअसल, जिस खिलाड़ी के प्लेइंग 11 में शामिल होने पर फैंस का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया है वह कोई और नहीं बल्कि प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) हैं। भारत के तेज गेंदबाजों में से एक प्रसिद्ध कृष्णा इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मैचों में खेलते दिखाई दिए थे। इसके बाद बीच के दो मैचों में उन्हें मौका नहीं मिला। मगर एक बार फिर उन्हें प्लेइंग 11 में शामिल कर लिया गया है और इस बात से फैंस काफी ज्यादा नाखुश हैं।
यह भी पढ़ें: रोहित-विराट के युग का हुआ अंत, टी20 विश्व कप जीतते ही संन्यास का किया ऐलान, करोड़ों फैंस को दिया रूला
रणजी खेलने लायक भी नहीं समझते हैं फैंस
मालूम हो कि प्रसिद्ध कृष्णा भारत के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक हैं। लेकिन रीसेंट कुछ समय में उनका प्रदर्शन उम्मीद से काफी ज्यादा खराब रहा है। वह लगातार हर मैच में महंगे साबित हो रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती दो टेस्ट मैचों में उन्होंने कुल 6 विकेट चटकाए थे। लेकिन इस दौरान उनकी इकोनॉमी 6 से भी ज्यादा की थी, जो कि अक्सर वनडे और टी20 क्रिकेट में देखने को मिलती है।
टेस्ट क्रिकेट के लिए 6 की इकोनॉमी काफी ज्यादा खराब है। इसके अलावा वह लास्ट टाइम जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते दिखे थे, तब भी उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं कर रहा था। वह उस दौरान भी महंगे रहे थे। इस वजह से उन्हें रणजी क्रिकेट खेलने लायक भी नहीं समझा जाता है। ओवरऑल उन्होंने 9 पारियों में अब तक भारत के लिए टेस्ट में 14 विकेट चटकाए हैं।
Oval Test के लिए भारत की प्लेइंग 11
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साईं सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), करुण नायर, रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज।