ओवल टेस्ट (Oval Test): इंग्लैंड और भारत के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला 31 जुलाई से 4 अगस्त के बीच खेल जाएगा। यह मुकाबला दोनों ही टीमों लिए महत्वपूर्ण है और अगर भारतीय टीम इस मुकाबले को जीतने में सफल होती है तो फिर भारतीय टीम सीरीज को ड्रॉ कराने में सफल हो जाएगी। वहीं इंग्लैंड अगर सीरीज के आखिरी मुकाबले को जीतती है तो फिर इंग्लैंड की टीम शृंखला को 3-1 से जीत जाएगी।
ओवल टेस्ट (Oval Test) को ध्यान में रखते हुए भारतीय क्रिकेट मैनेजमेंट के द्वारा कमर कस ली गई है। कहा जा रहा है कि, भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा प्लेइंग 11 के बारे में भी विचार कर लिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर के द्वारा इस मुकाबले की प्लेइंग 11 में एक ऐसे खिलाड़ी को मौका दिया जाएगा जिसका प्रदर्शन औसत दर्जे का है और इस खिलाड़ी के बारे में कहा जा रहा है कि, ये रणजी टीम का भी हिस्सा नहीं होना चाहिए।
Oval Test की प्लेइंग 11 का हिस्सा होगा ये खिलाड़ी

इंग्लैंड और भारत के बीच टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला ओवल के मैदान में खेला जाएगा और इस मुकाबले से जुड़ी कई खबरें सामने आई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा ओवल टेस्ट (Oval Test) के लिए प्लेइंग 11 में एक बार फिर से इस सीरीज में फेल होने वाले शार्दूल ठाकुर को ही मौका दिया जाएगा।
शार्दूल ठाकुर को मैनेजमेंट के द्वारा सीरीज के पहले मुकाबले की प्लेइंग 11 में मौका दिया गया था। इसके बाद ये सीधे टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले की प्लेइंग 11 में टीम के साथ जुड़ पाए थे। इन दोनों ही मुकाबलों में इन्होंने भारतीय टीम के लिए कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था।
इस प्रकार का है टेस्ट सीरीज में शार्दूल का प्रदर्शन
भारतीय टीम मैनेजमेंट के द्वारा ऑलराउंडर शार्दूल ठाकुर को टेस्ट सीरीज के 2 मुकाबलों में मौका दिया गया था, लेकिन दोनों ही मुकाबलों में इन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी को मायूस किया है। इस दौरान इन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 2 मैचों की 3 पारियों में 15.33 की औसत से सिर्फ 46 रन बनाए हैं।
वहीं बतौर गेंदबाज भी ये सभी को मायूस किए हैं और 72.00 की खराब औसत से इन्होंने सिर्फ 2 विकेट ही अपने नाम किया है। इस खराब प्रदर्शन के बावजूद भी कहा जा रहा है कि, ओवल टेस्ट (Oval Test) में शार्दूल ठाकुर को मौका दिया जाएगा।
इस खिलाड़ी को मिलना चाहिए मौका
खबरें आई हैं कि, ओवल टेस्ट (Oval Test) में शार्दूल ठाकुर को फिर से मौका दिया जाएगा। मगर कुछ क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि, अब शार्दूल को इस सीरीज में मौका नहीं देना चाहिए। कहा जा रहा है कि, शार्दूल की जगह अब कुलदीप यादव को प्लेइंग 11 में मौका देना चाहिए। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, कुलदीप यादव को अभी तक भारतीय टीम के लिए सीरीज में खेलने का मौका नहीं दिया गया है। कुलदीप के टेस्ट करियर की बात करें तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने भारतीय टीम के लिए खेलते हुए 13 मैचों की 24 पारियों में 22.16 की औसत से कुल 56 विकेट अपने नाम किए हैं।
इसे भी पढ़ें – 4 बल्लेबाज 3 विकेटकीपर, 5 ऑलराउंडर और 2 स्पिनर, अफ्रीका के खिलाफ 30 तारीख से होने वाली सीरीज के लिए टीम इंडिया का दल