India vs England Test Series: भारतीय क्रिकेट टीम कुछ ही दिनों बाद इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली है, जहां वह इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलते नजर आएगी। इस सीरीज का पहला मुकाबला हेडिंग्ले, लीड्स में खेला जाएगा।
ख़बरें आ रही हैं कि बीसीसीआई (BCCI) इस सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) का ऐलान बहुत जल्द कर सकती है और उस टीम में एक ऐसे खिलाड़ी को मौका दिया जा सकता है, जो रणजी ट्रॉफी में खेलना भी डिजर्व नहीं करता है। लेकिन सिर्फ और सिर्फ हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के वजह से टीम में चुना जा सकता है।
20 जून से होगी सीरीज की शुरुआत
हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं उसके बारे में जानने से पहले यह जान लीजिए कि भारत और इंग्लैंड के बीच होने जा रही टेस्ट सीरीज का आगाज 20 जून से होने जा रहा है और इसका लास्ट मैच 31 जुलाई से खेला जाएगा। इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (England Test Series) का अंतिम मैच ओवल में खेला जाएगा और इसके लिए बीसीसीआई टीम इंडिया का ऐलान 23 या 24 मई को कर सकती है।
पीटीआई के अनुसार बीसीसीआई 23 या 24 तारीख को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करने वाली है, जिसमें इंग्लैंड दौरे के लिए टीम का ऐलान और नए कप्तान को लेकर सारी जानकारी दी जाएगी।
इस खिलाड़ी को मिल सकता है England Test Series में मौका
रणजी में खेलने के काबिल न होने के बावजूद जिस खिलाड़ी को इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (England Test Series) के लिए बीसीसीआई टीम इंडिया में मौका दे सकती है वह कोई और नहीं बल्कि हर्षित राणा (Harshit Rana) हैं। दरअसल, हर्षित राणा का अब तक कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं रहा है। लेकिन हेड कोच गौतम गंभीर के चहेते होने के वजह से उनकी किस्मत फिर से चमक सकती है।
यह भी पढ़ें: 43 साल की उम्र में क्रिकेट को कहा अलविदा! दिग्गज खिलाड़ी के फैसले से सदमे में आए फैंस
बीते साल किया था डेब्यू
बता दें कि हर्षित राणा ने बीते साल इंडिया की ओर से डेब्यू किया था। उन्होंने इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में डेब्यू कर लिया है। डेब्यू के बाद से अब तक उन्होंने 2 टेस्ट, 1 टी20 और 5 वनडे मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 2 टेस्ट में 4, 1 टी20 में 3 और 5 वनडे में 10 विकेट लिया है। इस दौरान कई बार वो उम्मीद के अनुसार काफी खराब नजर आए हैं और इसी वजह से फैंस उन्हें इंग्लैंड दौरे के टीम में नहीं देखना चाहते हैं।
इस खिलाड़ी को मिलनी चाहिए जगह
फैंस के अनुसार इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (England Test Series) में हर्षित राणा के जगह प्रसिद्ध कृष्णा या मोहम्मद शमी जैसे बेहतरीन पेसर्स को मौका दिया जाना चाहिए, जिन्होंने इंडिया के लिए काफी अच्छा किया हुआ है। फैंस चाहते हैं कि बीसीसीआई इंग्लैंड के साथ होने जा रही टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में केवल उन्हीं खिलाड़ियों को मौका दे जो डिजर्विंग हैं, ताकि इंडिया सीरीज जीतकर वापस घर लौटे।