Posted inIndia vs England

रणजी खेलने लायक नहीं हैं ये खिलाड़ी, लेकिन कोच गंभीर की जिद्द में लॉर्ड्स टेस्ट मैच में भी मिल गया मौका

Gautam Gambhir

Gautam Gambhir: लॉर्ड्स में तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। जिसमें इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला कर किया। भारत के युवा ऑलराउंडर नीतिश कुमार रेड्डी ने मैच की शुरुआत में ही 2 विकेट लेकर भारत को एक नई दिशा दी है। इस मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव देखने को मिला। तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को बाहर कर प्लेइंग में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को शामिल किया गया है।

लेकिन इस प्लेइंग इलेवन में कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने एक ऐसे खिलाड़ी को शामिल किया गया है जोकि प्रदर्शन के आधार पर रणजी ट्रॉफी में भी खेलने लायक नहीं है। लेकिन कोच गंभीर ने उसके बावजूद खिलाड़ी को प्लेइंग में मौका दिया है।

Gautam Gambhir की जिद्द में लॉर्ड्स टेस्ट में शामिल हुआ खिलाड़ी

Karun Nairलॉर्ड्स टेस्ट मैच का आरंभ आज से हो चुका है, जिसमें भारतीय टीम (Team India) पहले गेंदबाजी करते नजर आ रही है। मेजबान टीम आर्टिकल लिखे जाने तक 2 विकेट के नुकसान पर 54 रन बनाए हैं। बता दें दोनो टीमों की प्लेइंग में एक बदलाव हुए हैं।

इंग्लिश प्लेइंग इलेवन में जोफ्रा आर्चर को जगह मिली है तो वहीं भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह खेलते दिख रहे हैं। लेकिन इस प्लेइंग इलेवन में कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने करुण नायर (Karun Nair) को भी जगह दी है, जोकि इस सीरीज में शुरु से ही फ्लॉप हो रहे हैं।

फ्लॉप होने के बावजूद मिली प्लेइंग में जगह

दाएं हाथ के बल्लेबाज करुण नायर (Karun Nair) इस सीरीज में शुरु से ही फ्लॉप हो रहे हैं। लेकिन उसके बाद भी गौतम गंभीर ने करुण नायर को लॉर्ड्स टेस्ट मैच की प्लेइंग में मौका दिया है। नायर ने शुरु के 2 मैच में अब तक चार पारियों में केवल 77 रन ही बनाए हैं। वह पहली पारी में शून्य पर ही आउट हो गए थे। उसके बाद वह केवल एक ही पारी में 30 का आंकड़ा छू पाए हैं। उन्होंने चार पारी में 0, 20, 26 और 31 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें: वर्षो बाद मिला था टीम इंडिया में मौका, लेकिन इंग्लैंड सीरीज के बाद दूध में पड़ी मक्खी की तरह गंभीर निकालेंगे बाहर

अगर लॉर्ड्स में हुए फ्लॉप तो होंगे टीम से बाहर

करुण नायर के लिए लॉर्ड्स टेस्ट मैच करो या मरो वाला मैच है। यदि नायर इस मैच में प्रदर्शन करने में नाकाम होते हैं तो यह उनके लिए आखिरी इंटरनेशनल मैच साबित हो सकता है। नायर शुरु से ही फ्लॉप हो रहे हैं।

इस मैच में नायर के ऊपर बीसीसीआई मैनेजमेंट की निगाहें होंगी अगर नायर इस मैच भी बड़ा स्कोर करने में असफल होते हैं तो यह उनके करियर का आखिरी मैच होगा। इसके बाद करुण दोबारा टीम में वापसी मिलना मुश्किल होगा। बता दें 8 साल बाद टीम इंडिया में उनकी वापसी हुई है।

कुछ ऐसा रहा करियर

अगर करुण नायर (Karun Nair) के करियर की बात करें तो उन्होंने अपने अब तक ज्यादा इंटरनेशनल मैच नहीं खेले हैं। नायर ने अपने करियर में 8 टेस्ट मैच में खेले हैं, जिनकी 11 पारियों में 451 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक आया है वह भी इंग्लैंड के ही खिलाफ आया था। वहीं उन्होंने 2 वनडे मैच भी खेले हैं, जिनमें उन्होंने महज 46 रन बनाए।

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, 9 गेंदबाजी विकल्प के साथ अंग्रेजों का सामना करेगा भारत

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!