एजबेस्टन टेस्ट (Edgbaston Test): इंग्लैंड और भारत के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला एजबेस्टन (बर्मिंघम) के मैदान में खेला जा रहा है। इस मुकाबले मे इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। यह मुकाबला भारतीय टीम के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण है और अगर भारतीय टीम इस मुकाबले को जीतने में सफल नहीं होती है तो सीरीज में 2-0 से पीछे हो जाएगी।
एजबेस्टन टेस्ट (Edgbaston Test) के लिए भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा जिस प्लेइंग 11 का चुनाव किया गया है उसमें इन्होंने कई खतरनाक खिलाड़ियों को मौका दिया है। इसके साथ ही मैनजमेंट के द्वारा एक ऐसे खिलाड़ी को भी मौका दिया गया है जो बुरी तरह से फ्लॉप हो रहा है और कहा जा रहा है कि, इस खिलाड़ी को तो रणजी क्रिकेट में भी अब मौका नहीं देना चाहिए।
Edgbaston Test में मिला फ्लॉप खिलाड़ी को मौका

टीम इंडिया की मैनेजमेंट के द्वारा एजबेस्टन टेस्ट (Edgbaston Test) के लिए जिस प्लेइंग 11 का चुनाव किआ है उसमें इन्होंने कई खतरनाक खिलाड़ियों को मौका दिया है। लेकिन इन 11 खिलाड़ियों में से एक खिलाड़ी ऐसा भी है जिसने अभी तक कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है और इसके बावजूद भी मैनेजमेंट के द्वारा इस खिलाड़ी का चयन किया गया है।
INDIA’S PLAYING XI:
Jaiswal, KL, Karun, Gill (C), Pant (WK), Nitish, Sundar, Jadeja, Akashdeep, Prasidh and Siraj. pic.twitter.com/Jxopm0E1gU
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 2, 2025
एजबेस्टन टेस्ट (Edgbaston Test) के लिए टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल के द्वारा जिस प्लेइंग 11 का ऐलान किया गया है उस टीम में इन्होंने दाएं हाथ के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को मौका दिया है। प्रसिद्ध कृष्णा का हालिया फॉर्म बेहद ही औसत दर्जे का है और इसी वजह से इनके चयन के ऊपर सवाल खड़े किए जा रहे हैं।
इस खिलाड़ी को देना चाहिए था मौका
एजबेस्टन टेस्ट (Edgbaston Test) में टीम इंडिया की मैनेजमेंट के द्वारा प्लेइंग 11 में तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में प्रसिद्ध कृष्णा को मौका दिया गया है। लेकिन प्रसिद्ध कृष्णा का हालिया फॉर्म बेहद ही खराब है और इसी वजह से इन्हें मौका नहीं देना चाहिए था। सभी क्रिटिक्स और क्रिकेट एक्सपर्ट्स की राय यही है कि, इनकी जगह पर मैनेजमेंट के द्वारा प्लेइंग 11 में अर्शदीप सिंह को मौका देना चाहिए। लीड्स के मुकाबले में प्रसिद्ध कृष्णा ने गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट तो जरूर अपने नाम किए थे लेकिन इस दौरान इन्होंने 6 से अधिक की इकॉनमी रेट से रन लुटाए थे।
अर्शदीप सिंह हो सकते हैं प्रभावी साबित
बाएं हाथ के बेहतरीन तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को उनकी सटीक लाइन लेंथ के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है। इन्हें बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में मौका दिया गया है लेकिन दोनों ही मुकाबलों के लिए इनका चुनाव प्लेइंग 11 में नहीं किया गया। कहा जा रहा है कि, ये अपनी गेंदबाजी से इंग्लैंड के बल्लेबाजों के लिए मुसीबतें पैदा कर सकते हैं। अगर इनके प्रदर्शन की बात करें तो प्रथम श्रेणी में इनका प्रदर्शन भी बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अभी तक खेले गए कुल 21 मुकाबलों में 66 विकेट अपने नाम किए हैं।
इसे भी पढ़ें – बांग्लादेश ODI सीरीज के लिए रोहित शर्मा चुने गए कप्तान, इन 17 खिलाड़ियों के साथ भरेंगे ढाका की उड़ान