लॉर्ड्स टेस्ट (Lord’s Test): इंग्लैंड और भारत के दरमियान खेली जा रही टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स के मैदान में 10 से 14 जुलाई के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए महत्वपूर्ण है और जो भी टीम इस मुकाबले को अपने नाम करने में सफल हो जाएगी उस टीम की बढ़त सीरीज में 2-1 से हो जाएगी।
हालांकि यह माना जा रहा है कि, लॉर्ड्स टेस्ट (Lord’s Test) में भारतीय टीम का पलड़ा इंग्लैंड के मुकाबले में अधिक है, इसके पीछे का तर्क यह है कि भारतीय टीम एक मुकाबला जीतकर इस मुकाबले के लिए आएगी। वहीं इसके साथ ही टीम के सभी बल्लेबाजों का प्रदर्शन भी शानदार है। लॉर्ड्स टेस्ट (Lord’s Test) के हवाले से यह खबर आई है कि, टीम मैनेजमेंट के द्वारा प्लेइंग 11 में लगातार 2 मैचों में फ्लॉप होने वाले खिलाड़ी को ही मौका दिया जाएगा।
Lord’s Test में मिलेगा इस फ्लॉप खिलाड़ी को मौका!

लॉर्ड्स टेस्ट (Lord’s Test) 10 से 14 जुलाई के बीच खेला जाएगा और इस मुकाबले के हवाले से यह खबर आई है कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा प्लेइंग 11 में फिर से एक फ्लॉप खिलाड़ी को मौका दिया जाएगा। दरअसल बात यह है कि, टीम के कप्तान शुभमन गिल के द्वारा पहले लीड्स और फिर एजबेस्टन टेस्ट में प्रसिद्ध कृष्णा को मौका दिया गया था।
लेकिन दोनों ही मुकाबलों में प्रसिद्ध कृष्णा का प्रदर्शन औसत दर्जे का था और इनकी खराब गेंदबाजी की वजह से ही भारतीय टीम को सीरीज के पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। कहा जा रहा है कि, मैनेजमेंट के द्वारा लॉर्ड्स टेस्ट (Lord’s Test) में इन्हें आखिरी मौका दिया जाएगा और अगर इन्होंने इस मुकाबले में बेहतरीन खेल नहीं दिखाया तो फिर इन्हें बाहर कर दिया जाएगा।
इस प्रकार का रहा प्रसिद्ध कृष्णा का करियर
अगर बात करें भारतीय टीम के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा के सीरीज के दोनों ही मुकाबलों में प्रदर्शन की तो इनका प्रदर्शन औसत दर्जे का रहा है। इन्होंने लीड्स के मैदान में खेले गए मुकाबले की पहली पारी में 20 ओवरों में 128 रन लुटाते हुए कुल 3 विकेट अपने नाम किए थे वहीं दूसरी पारी में इन्होंने गेंदबाजी करते हुए 15 ओवरों में 92 रन लुटाते हुए 2 विकेट अपने नाम किया।
अगर एजबेस्टन के मैदान में खेले गए मुकाबले की बात करें तो इन्होंने इस मुकाबले की पहली पारी में इन्होंने कोई भी सफलता हासिल नहीं की थी। जबकि दूसरी पारी में इन्होंने गेंदबाजी करते हुए 14 ओवरों में 39 रन लुटाते हुए एक विकेट अपने नाम किया।
जसप्रीत बुमराह की भी होगी प्लेइंग 11 में एंट्री
लॉर्ड्स टेस्ट (Lord’s Test) के हवाले से यह खबर आई है कि, भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा प्लेइंग 11 में जसप्रीत बुमराह को मौका दिया जाएगा। कहा जा रहा है कि, बुमराह को स्क्वाड में शामिल करने के लिए मैनेजमेंट के द्वारा प्लेइंग 11 से आकाश दीप को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, आकाश दीप को एजबेस्टन टेस्ट में जसप्रीत बुमराह की जगह प्लेइंग 11 में मौका दिया गया था।