Gautam Gambhir: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का अगला मुकाबला दोनो टीमों के लिए बेहद अहम होने वाला है, क्योंकि अगर इंग्लिश टीम अगला मुकाबला जीतने में सफल हो जाती है तो मेजबान टीम पहले ही सीरीज 3-1 से अपने नाम कर लेगी। वहीं अगर भारतीय टीम को इस मैच में सफलता मिलती है तो वह 2-2 के साथ ही सीरीज में बराबरी पर आ जाएगी।
लेकिन मैनचेस्टर मैच में जीत के लिए भारतीय टीम को अपनी रणनीति में कुछ बदलाव करने की आवश्यकता है। लेकिन कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) इस मैच में भी वहीं गलती दोहराने जा रहे हैं जो उन्होंने पहले के मैच में किया। दरअसल वह लगातार 3 मैच से एक ऐसे खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में जगह दे रहे हैं जोकि लगातार फ्लॉप हो रहा है। अगर प्रदर्शन के आधार पर बात की जाए तो उसका रणजी टीम में भी सेलेक्ट होना मुश्किल है। तो आईए जानते हैं कौन है वो खिलाड़ी-
लगातार 3 मैच से फ्लॉप हो रहा खिलाड़ी
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) को अपना अगला मैच 23 जुलाई से 27 जुलाई तक खेलना है। जिसके लिए भारतीय टीम (Team India) अभी से तैयारियों में जुटी हुई है। भारतीय टीम को पिछले मैच में 22 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। उस हार के बाद अब शुभमन गिल की सेना अगले मैच में किसी भी परिस्थिती में जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी।
लेकिन इस सेना में एक ऐसा खिलाड़ी है जोकि लगातार 3 मैच से फ्लॉप हो रहा है। वह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि बल्लेबाज करुण नायर (Karun Nair) हैं। कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) उन्होंने लगातार मौका दे रहे हैं लेकिन नायर उस फैसले का फायदा नहीं उठा पा रहे हैं और 6 पारियों से फैंस के साथ ही चयनकर्ताओं को भी निराश कर रहे हैं।
6 पारियों में महज 131 रन
बल्लेबाज करुण नायर ने अभी तक इस सीरीज में एक कभी अर्धशतक तक नहीं जड़ा है, जबकि कुछ समय पहले ही वह घरेलू टूर्नामेंट में अपने बल्ले से आग उगल रहे थे। नायर के उसी प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें इस सीरीज में मौका दिया गया था लेकिन नायर अपना वह रूप इस सीरीज में दिखाने में नाकाम रहे। उन्हें एक के बाद एक मैच में मौका दिया गया लेकिन वह सभी में नाकाम रहे। अब तक उन्होंने 6 पारियों में बल्लेबाजी की है जिसमें उन्होंने 21.83 की औसत से महज 131 रन ही बनाए हैं। उन्होंने इस दौरान 14, 40, 26, 31, 20, 0 रनों की पारियों खेली हैं।
यह भी पढ़ें: IPL 2026 की डेट आई सामने, इस दिन से फिर से एक-दूसरे के खिलाफ खेलेंगे रोहित-कोहली-धोनी
एक बार फिर मिल सकता है मौका
इस फ्लॉप प्रदर्शन के बाद भी नायर को मैनचेस्टर में होने वाले मैच में जगह मिल सकती है। दरअसल कोच गौतम गंभीर उन पर एक बार फिर से भरोसा दिखा सकते हैं। केवल गौतम गंभीर ही नहीं बल्कि कई दिग्गजों का ऐसा मानना है कि करुण नायर को एक मौका और मिलना चाहिए। तो उम्मीद है कि नायर अगले मैच में भी खेलते दिख सकते हैं। गंभीर ने पहले भी कहा था कि नायर को ज्यादा अवसर मिलने चाहिए अपनी काबीलियत साबित करने के लिए।
कुछ ऐसा रहा क्रिकेट करियर
अब अगर करुण नायर के क्रिकेट करियर पर एक नजर डाले तो उन्होंने अब तक 9 टेस्ट मैच खेले हैं जिनकी 13 पारियों में उन्होंने 505 रन बनाए हैं। वहीं उन्होंने 2 वनडे मैच भी खेले हैं, जिनमें उन्होंने महज 46 रन बनाए हैं।
यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2025 के लिए टीम इंडिया की 15 सदस्यीय स्क्वॉड जारी, पंजाब के इस स्टार ऑलराउंडर को बनाया गया कप्तान